Etah Murder: यूपी के एटा (Etah) जनपद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां पिता के अवैध संबंधों का विरोध करने पर बेटी की हत्या कर दी गई. जल्लाद पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर उसके शव को नीम के पेड़ से लटका दिया और फिर इसके बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर ही अपने कुछ साथियों के साथ शव को उतार कर जला दिया. ये मामला जलेसर (Jalesar) थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव का है. लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस (Police) ने आरोपी पिता समेत 5 के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या


खबर के मुताबिक गणेश पुर गांव में रहने वाले ब्रजवासी का शादीशुदा होने के बावजूद एक दूसरी महिला कुमारी हेमलता से से अवैध संबंध चल रहा था. बृजवासी के 15 साल की बेटी नीलू ने जब इस बात का विरोध किया तो पिता ने बेटी की हत्या कर दी. लड़की मां शकुंतला देवी ने अब पति के खिलाफ थाना प्रभारी जलेसर को तहरीर दी है. तहरीर के मुताबिक उसकी शादी 17 साल पहले आरोपी ब्रजवासी से हुई थी. साल 2014 से उसके पति बृजवासी का अवैध संबंध थाना रिजोर के बाकलपुर की रहने वाली महिला हेमलता से चल रहा था.  


बेटी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया


22 अगस्त की रात तो जब बेटी नीलू ने पिता के अवैध संबंधों का विरोध किया तो पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को घर पास लगे नीम के पेड़ से लटका दिया. इसके बाद गांव के रहने वाले विनोद और दूसरे साथियों के साथ पेड़ से उसके शव को उतारा और पुलिस को बिना सूचना दिए ही जला दिया. शकुंतला देवी ने इस मामले में आरोपी बृजवासी, हेमलता, मनोरमा, विनोद, भूरी सिंह के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करते हुए जलेसर थाने में तहरीर दी है. 


Watch: मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विवादित बयान, राकेश टिकैत को बताया दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल


पुलिस ने शिकायत की दर्ज
इस संबंध में एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेशपुर गांव में एक शख्स ने अपनी बेटी की हत्या कर दी और पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को जला दिया. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: आजमगढ़ जेल में मौजूद थे अखिलेश यादव, बाहर पूर्व MLC और जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यकर्ता को पीटा, वीडियो वायरल