Etah News: पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह और भाई की 7 बीघा जमीन कुर्क, अबतक 40 करोड़ की सपत्ति हो चुकी है जब्त
Etah News: अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता और गैंगस्टर एक्ट में आरोपी रामेश्वर सिंह यादव व छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव की संपत्ति लगातार कुर्क की जा रही है. मंगलवार को प्रशासन ने 7 बीघा जमीन कुर्क की.
![Etah News: पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह और भाई की 7 बीघा जमीन कुर्क, अबतक 40 करोड़ की सपत्ति हो चुकी है जब्त up news etah former SP MLA Rameshwar Singh and Jugendra Singh 7 bighas of land attached ann Etah News: पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह और भाई की 7 बीघा जमीन कुर्क, अबतक 40 करोड़ की सपत्ति हो चुकी है जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/dd2343c2c98c6807e550e5b285db0023_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etah News: एटा जनपद में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बेहद करीबी सपा नेताओं की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. यहां की अलीगंज विधान सभा (Aliganj Vidhansabha) सीट से तीन बार के पूर्व विधायक और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी रामेश्वर सिंह यादव (Rameshwar Singh Yadav) और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव (Jugendra Singh Yadav) की संपत्तियों पर लगातार प्रशासन की कुर्की और जब्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को भी इनकी पत्नियों के नाम दर्ज 7 बीघा जमीन को कुर्क कर लिया गया.
प्रशासन ने कुर्क की सात बीघा जमीन
एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के आदेश पर सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव, उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव और इनकी पत्नियों के नाम दर्ज सवा 7 बीघा ज़मीन को कुर्क कर लिया गया. ये कार्रवाई एटा सदर तहसीलदार चंद्र प्रकाश सिंह, राजस्व टीम और इंस्पेक्टर कोतवाली नगर एटा की मौजूदगी में की गई. जिसमें शीतलपुर ग्राम सभा में स्थित भूमि को जिला प्रशासन ने कुर्क करके जब्त कर लिया. इस दौरान संपत्ति स्थल पर जिला प्रशासन ने अपना बोर्ड भी लगवा दिया. कुर्क की गई इस जमीन की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही हैं.
Allahabad High Court की अहम टिप्पणी, कहा- अहम पदों पर बैठे लोकसेवकों को जांच करना तक नहीं आता
अब तक करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
इस बारे में तहसीलदार एटा चंद्रा प्रकाश सिंह ने बताया कि रामेश्वर सिंह और जुगेंद्र सिंह यादव की सवा सात बीघा ज़मीन को जिला अधिकारी एटा के आदेश पर कुर्क किया गया है. अबतक दोनों भाइयों और उनके परिजनों की 100 बीघा से अधिक जमीन, फार्म हाउस, वाहन आदि को जिला प्रशासन कुर्क कर चुका है. जिसकी कुल कीमत करीब 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है. पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव गैंगस्टर एक्ट में एटा जेल में हैं जबकि जुगेंद्र सिंह यादव गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)