Etah Bus Accident: यूपी के एटा (Etah) में फर्रुखाबाद (Farrukhabad) डिपो की बस खड़े ट्रक से टकरा गई. ये हादसा नेशनल हाईवे 91 (National Highway 91) पर बागवाला थाना क्षेत्र के कीलर मऊ गांव के पास हुआ. इस हादसे में रोडवेज बस (Roadways Bus) में सवार 25 यात्री घायल हो गए. ट्रक (Truck) के टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस (Police) ने यात्रियों को बस निकाला और उन्हें एटा मेडिकल कॉलेज (Medical College) में भर्ती करवाया. घायल यात्रियों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस
खबर के मुताबिक यूपी रोडवेज की ये बस फर्रुखाबाद से दिल्ली के आनंद विहार डिपो जा रही थी तभी एटा जनपद के बागवाला थाना क्षेत्र में गांव कीलरमऊ के पास अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई. यात्री जान बचाने की कोशिश मे जुट गए. जिसके बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही थाना बागवाला की पुलिस मौके पर पहुंची जिसने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे में 25 यात्री हुए घायल
घटना की सूचना मिलते ही अपर एडीएम प्रशासन एटा आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह, व सीओ सिटी कालू सिंह, एसडीएम सदर शिव कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने घायलों का हालचाल लिया. बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में लापरवाही से बस चला रहा था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्रुखाबाद डिपो की एक रोडवेज बस आ रही थी, जो हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में करीब 25 यात्री घायल हुए हैं. उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: यूपी में OBC मतदाताओं पर बीजेपी का फोकस, अब योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला