UP News: इटावा (Etawah) के एक घर में आधी रात को आठ फुट लंबा मगरमच्छ (Crocodile) घुस गया. मगरमच्छ घुसते ही घर के लोगों में दहशत फैल गई. घर के सभी सदस्य गेट बंदकर बाहर भाग गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी. अगली सुबह वन्यजीव विशेषज्ञ ने ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी.


वन विभाग के हवाले किया गया मगरमच्छ


इटावा के जैतीया गांव में किसान हरनाम सिंह के घर में यह मगरमच्छ घुस गया था जिसकी उम्र दो साल बताई जा रही है. हरिनाम ने रात के 11 बजे वन विभाग और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी.  वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ.आशीष त्रिपाठी ने सुबह मगरमच्छ को निकालने की सलाह दी.  जिसके बाद अगली सुबह मगरमच्छ को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया गया. मगरमच्छ को रेस्क्यू टीम ने फिर वन विभाग के हवाले कर दिया गया. मगरमच्छ को सामाजिक वानिकी विभाग के प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला ने राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी में छोड़ने का निर्देश दिया है.


भूख के कारण गुस्से में था मगरमच्छ


आशीष त्रिपाठी ने बताया कि भूखा होने के कारण मगरमच्छ बेहद गुस्से में था. वह भोजन की तलाश में भोगनीपुर नहर से भटक कर गांव में घुस आया था. किसान हरनाम सिंह ने बताया कि घर में जब हम सभी सो रहे थे तभी यह सीधा हमारे कमरे में चारपाई के नीचे आकर बैठ गया था. जिसे देखकर हम लोग डरकर कमरे से बाहर भागे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. अगले दिन पुलिस की टीम, वन अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी और वन दारोगा की मौजूदगी में राहत अभियान चलाया गया. एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: क्या बीजेपी के साथ जाएंगे शिवपाल सिंह यादव? यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत!