Etawah House Collapsed: यूपी के इटावा में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से एक और मकान गिर गया, जिसके नीचे दबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इटावा जनपद में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है. कल रात से अब तक इन हादसों में 10 की जान जा चुकी है. 


घर की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत


इटावा में ये हादसा दोपहर को कोतवाली इलाके के घटिया अजमत अली इलाके में हुआ, जहां किराये पर रहने वाले मोहम्मद आरिफ एक होटल में खाना बनाने का काम करता है. रोजाना की तरह गुरुवार सुबह 6:00 बजे वो अपने घर से काम पर निकल गया. घर में बीवी बच्चे , उसकी नानी और साली अपने बच्चे लेकर आई हुई थी. दोपहर 12:00 बजे उसके घर की छत अचानक गिर पड़ी. उस वक्त घर के अंदर आरिफ के दो बच्चे और आरिफ के साली की बेटी खेल रहे थे जबकि पत्नी, साली एवं नानी घर के बाहर किसी काम में व्यस्त थे. 


कई दिनों से टपक रहा था घर


आरिफ ने बताया कि उसका किराये का मकान पिछले कई दिनों से बारिश के चलते कच्चा होने की वजह से टपक भी रहा था. उन्होंने मकान मालिक से कई बार मजबूती कराने को कहा लेकिन मकानमालिक ने छत पर पॉलिथीन डालने को लाकर दे दी थी. हादसे की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे बच्चों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. 


Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग कराने की मांग, अब 29 सितंबर को होगी अगली सुनवाई


घर गिरने से अब तक 10 की हुई मौत
सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से 5 घायलों को जिनमें 3 बच्चे शामिल थे जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर 6 साल और एक साल की दो बच्चियों समेत एक 8 माह के मासूम की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि रात से यहां हो रही लगातार भारी बारिश के चलते अब तक बारिश के कहर के चलते जनपद में 10 लोग मकान गिरने के चलते अपनी जान गवा चुके हैं.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: दिग्गजों को भी धूल चटाते हैं फूलपुर के वोटर, लोहिया, कांशीराम समेत इनको मिली मात तो कईयों ने लहराया परचम