UP News: इटावा शहर के इमाम सदर और मुस्लिम धर्मगुरु ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए मुस्लिम युवाओ से ज़्यादा से ज़्यादा बढ़चढ़ कर अग्निपथ योजना में भाग लेने का आह्वान किया है. एक कंप्यूटर सेंटर में जाकर शहर इमाम ने युवाओ से अग्निपथ योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहां कि यह स्कीम बेरोज़गार युवाओ के लिए सरकार की तरफ से दिया गया सुनहरा मौका है. इससे युवाओ में देशभक्ति की भावना भी बढ़ेगी. मुस्लिम युवा वीर अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान का अनुसरण कर जल्दी से जल्दी अग्निवीर स्कीम का फार्म ऑनलाइन करें. इस योजना को लेकर वह शहर में मोहल्ले मोहल्ले जाकर मुस्लिम युवाओं से अपील करेंगे.


सरकार की तरफ से एक बेशकीमती स्कीम
देशभर में जहां अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इटावा में मुस्लिम धर्मगुरु और शहर इटावा की मस्जिदों के प्रमुख सदर इमाम सरकार की इस अग्निपथ योजना के समर्थन में खड़े हुए हैं. जिसको लेकर इमाम सदर मौलाना जाहिद रजा ने एक कंप्यूटर सेंटर में जाकर कंप्यूटर सीख रहे मुस्लिम युवाओं से अग्नीपथ योजना का लाभ उठाने और जल्द से जल्द अग्निपथ स्कीम के फॉर्म ऑनलाइन करने की अपील करते हुए कहाँ कि इससे बेरोज़गार नोजवानो को जल्द रोज़गार मिल ही रहा है. साथ ही और दूसरी सुविधाएं भी मिल रही है. इमाम सदर ने कहां कि 4 साल के बाद जो लोग कह रहे है कि नोजवान बेरोज़गार होंगे ऐसा नही है. बल्कि इससे रोज़गार के दरवाजे ज़्यादा खुलेंगे क्योंकि 4 साल के बाद नोजवानो के हाथ मे इतना पैसा आ जायेगा कि वह इससे कुछ भी काम कर सकते है. इसके साथ ही फ़ौज में जाने के बाद मुल्क की खिदमत करने का जो जज़्बा नोजवानो को मिलेगा उसकी अलग ही बात होगी. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनकी अपनी सोच है लेकिन यह स्कीम सरकार की तरफ से एक बेशकीमती स्कीम है. इसका फायदा हर नौजवान को खासतौर पर मुस्लिम युवाओं को इसका फायदा उठाना चाहिए. इसके लिए हम लोग शहर भर में लोगों को इस स्कीम के फायदों के बारे में बताएंगे.


Presidential Election 2022: बीएसपी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के फैसले का किया स्वागत


सरकार की यह स्कीम बेहद फायदेमंद
मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि देशभक्ति का जज़्बा पैदा होगा सरकार की यही स्कीम बेहद फायदेमंद है. मुस्लिम धर्मगुरु तारिक शमसी ने कहा कि उनका मानना है कि अग्निपथ योजना के साथ ही सरकार को चाहिए कि देश के प्रत्येक युवा को फौज की ट्रेनिंग अनिवार्य कर देनी चाहिए. ताकि कभी वक्त पड़ने पर युवा पीढ़ी देश की सेवा कर सके अग्निपथ योजना के तहत 4 साल की ट्रेनिंग जो युवाओं को मिलने जा रही है उससे उनकी आने वाली जिंदगी अनुशासित तरीके से बीतेगी विरोध करने वाले युवा जो कि कुछ लोगों के बहकावे में आ गए हैं. वह ठंडे दिमाग से स्कीम के फायदे के बारे में सोचें इस स्कीम से युवाओं में अनुशासन की भावना के साथ ही देश प्रेम की भावना भी पैदा होगी. इसके साथ ही रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे. 4 साल की देश सेवा के बाद रिटायरमेंट के वक्त युवाओं के पास आगे की जिंदगी जीने के लिए बेहतरीन अफसर होंगे क्योंकि उनके पास अच्छी खासी रकम होगी.


मुस्लिम बेरोजगार युवाओं के लिए योजना फायदेमंद
मुस्लिम बेरोजगार युवाओं के लिए यह अग्नीपथ स्कीम 100% फायदेमंद है इसलिए मुस्लिम युवाओं को इस योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. वीर अब्दुल हमीद ब्रिगेडियर उस्मान का अनुसरण करते हुए मुस्लिम युवा देश की सेवा के लिए इस स्कीम के जरिए आगे आएं शहर में मोहल्ले मोहल्ले जाकर लोगों को खासतौर पर युवाओं को इस योजना के फायदे के बारे में मुस्लिम धर्म गुरुओं के द्वारा बताया जाएगा.


UP By Election: केशव मौर्य का कांग्रेस पर निशाना, आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव के नतीजों को लेकर किया ये दावा