Etawah Lampi Virus: यूपी के इटावा (Etawah) में जानवरों में लंपी वायरस (Lampi Virus) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. लंपी के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जानवरों को लगाने के लिए भेजी गई वैक्सीन लगाने का काम भी शुरू हो गया है. जिले में आगरा (Agra), फिरोजाबाद (Firozabad) से लगी सीमा के गांव से पशुओं का वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हुआ. यहां पर अब तक 1700 वैक्सीन पशुओं को लगाई जा चुकी हैं. 


इटावा में पशुओं का वैक्सीनेशन शुरू


मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार के निर्देश पर जिले में लगने वाले सभी पशु बाजार को अनिश्चित काल के लिए बंद कराया गया है. लंपी वायरस से गाय और भैंस सबसे ज्यादा प्रभावित होती है. जिसके कारण ये जानवर दूध देना बंद कर देते है और पशु पालकों को आर्थिक नुकसान भी होता है.


राज्य सरकार ने भेजे 5 हजार डोज


इस बीमारी से पशुओं खासतौर पर गाय एवं भैंस के बचाव के लिए यूपी सरकार के निर्देश पर जिले में 5 हजार वैक्सीन के डोज भेजे गए है. जो कि आगरा, फिरोजाबाद से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जायेंगे. वही जिले में लगने वाले पशु बाजारों को अब अनिश्चितकालीन के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ जसवंतनगर क्षेत्र में लम्पी वायरल से ग्रस्त पशु देखे जाने से किसानों में चिंता बढ़ गई है. पशु चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन टीमों को ग्रामीण इलाकों में भेजना शुरू कर दिया है.


पशु मेलों पर अनिश्चित काल के लिए रोक
यूपी के कई जनपदों में लंपी वायरस ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिसके चलते शासन के निर्देश पर जिले में लगने वाले पशु मेला को अनिश्चिकालीन तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिये गये गए है. मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी नीरज कुमार गौतम ने बताया कि लंपी, जानवरों में त्वचा संबंधी फैलने वाली बीमारी है जो कि एक वायरस के द्वारा फैलती है और यह बीमारी मुख्यता गाय एवं भैंसों में ही फैलती है. यह बीमारी लगने के बाद जानवरों के मुंह एवं आंख से पानी आना शुरू हो जाता है. शरीर में गांठ बन जाती हैं. जानवर दाना एवं चारा खाना छोड़ देता है और दूध देना तक बंद कर देता है. 


UP Politics: यूपी निगम चुनाव में किसे टिकट देगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आया बड़ा बयान


आगरा-फिरोजाबाद से सटे इलाके में वैक्सीनेशन


इटावा में अभी तक किसी जानवर में लंपी वायरस का केस रजिस्टर्ड नहीं हुआ है लेकिन जिस तरह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं आगरा, फिरोजाबाद जनपद में ये बीमारी तेजी से फैल रही है उसे लेकर इटावा में भी दहशत का माहौल है. यही वजह है कि सबसे पहले इन दोनों जनपदों से सटे गांवों में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. 


जानिए लंपी वायरस के लक्षण


सीवीओ के मुताबिक पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण देखने पर पता चलता है कि, पशुओं में शरीर का तापमान बढ़ जाना. पशु को कम भूख लगना पशु के चेहरे, गर्दन, पलकों समेत पूरे शरीर में गोल उभरी हुई गांठें, पैरों में सूजन, लंगड़ापन, नर पशु में काम करने की क्षमता कम हो जाना और बुखार आने जैसे लक्षण दिखाई देते है. लंपी रोग से प्रभावित पशुओं को अलग रखें मक्खी, मच्छर, साफ सफाई ध्यान दें. पशु की मृत्यु होने पर शव को खुला न छोड़ें. पूरे क्षेत्र में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करें. 


ये भी पढ़ें- 


Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, CM योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार