Watch: स्टेशन से रेलवे ट्रैक पर गिरा युवक, ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, देखिए सांसे रोक देने वाला वीडियो
Etawah News: इटावा में एक शख्स के ऊपर पूरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई पर उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. ये घटना भरथना रेलवे स्टेशन की है.इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Watch: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय...' ये कहावत इटावा (Etawah) में एक बार फिर से चरितार्थ होते दिखाई दी. जब रेल की पटरी पर गिरे एक शख्स के ऊपर से धड़-धड़ करती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) पूरी गुजर गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. ये घटना यहां के भरथना रेलवे स्टेशन की है. जहां एक शख्स के ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन गुजर गई. इस दौरान हर किसी की सांसे थम गईं. हर कोई उसके बचने की दुआ करने लगा. इसी बीच स्टेशन पर खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडिया (Video) बना लिया, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है.
जिसने देखा उसकी थम गईं सांसे
ये घटना दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक के अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन की है. मंगलवार की सुबह पौने 9 बजे प्लेट फॉर्म नम्बर 2 पर आगरा से चलकर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भरथना स्टेशन पर पहुंची, इसी बीच ट्रेन में चढ़ने की हड़बड़ी में एक शख्स नीचे रेल की पटरी पर गिर गया, इससे पहले कि वो वहां से खुद को निकाल पाता या कोई और उसकी मदद कर पाता ट्रेन चलने लगी और उसे तेज गति पकड़ ली. वहीं वो शख्स भी चुपचाप पटरी से चिपककर लेट गया ताकि ट्रेन की चपेट में न आ पाए.
Fatehpur News: छात्रों को दी जाने वाली किताबें बेचकर केले खा गए प्रधानाध्यापक, जानें पूरा मामला
युवक के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब ये युवक ट्रेन के नीचे फंसा था तो आसपास काफी अफरा-तफरी वालाा माहौल हो गया. युवक सांसें रोककर पटरी से चिपका रहा और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. जैसे ही ट्रेन वहां से गुजरी वो एकदम सही सलामत खड़ा हो गया और आसपास के लोगों को खूब धन्यवाद कहा. इस शख्स का नाम भूरा सिंह है जो नसीरपुर बोझा बकेबर का रहने वाला है. भूरा ने कहा कि वो दिवियापुर जाने के लिए स्टेशन पर आया था कि अचानक दुर्घटना का शिकार हो गया, लेकिन भगवान ने उसे बचा लिया.
ये भी पढ़ें-