UP Politics: इटावा से विधायक सरिता भदौरिया ने मनाया सीएम योगी का जन्मदिन, राजनीति में आगे बढ़ने की कामना की
इटावा की विधायक सरिता भदौरिया ने केक काटकर सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन मनाया. वहीं, इस अवसर पर उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा.
UP News: इटावा सदर (Etawah Sadar) से बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया ने केक काटकर सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाया. वह भारतीय किसान मोर्चा द्वारा सीएम योगी के जन्मदिन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने खुद मान लिया है कि उनका जन्म सैफई में हुआ है इसलिए अब इटावा उनका नहीं है. इटावा की विधायक ने कहा कि सदन में उनका यह बयान दर्शाता है कि जो व्यक्ति अपने पूर्वजों, परिवार, पिता और चाचा का सम्मान नहीं कर सकता वह इटावा की जनता का क्या सम्मान करेगा.
उधर, सीएम योगी के जन्मदिन पर इटावा के पक्का तालाब पर भारतीय किसान मोर्चा ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक सरिता ने शिरकत की. इटावा से चुने जाने के लिए सरिता ने वहां के निवासियों के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री को एहसास करा दिया कि इटावा उनका नहीं है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इटावा सदर से बीजेपी ने सरिता भदौरिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, उन्होंने सपा प्रत्याशी को 5000 से अधिक वोटों से हराया था. 2022 चुनाव में इटावा जिले की तीन विधानसभा सीटों में से केवल एक पर ही बीजेपी को जीत मिली और बाकी दो पर समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव और राघवेंद्र गौतम को जीत हासिल हुई थी.
क्या योगी को पीएम दावेदार बनता देखना चाहती हैं?
एबीपी गंगा ने बीजेपी विधायक से पूछा कि क्या पीएम मोदी के बाद वह योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री के पद के दावेदार के रूप में देखती हैं? इस पर बीजेपी विधायक बोलने से बचती हुई नजर आईं और कहा कि यह भविष्य का विषय है, लेकिन जिस तरह योगी आदित्यनाथ लोगों के बीच में रहकर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं, निरंतर लोगों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. वह कामना करती है कि सीएम योगी राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें.
ये भी पढ़ें -