Saifai Medical University में MBBS छात्र की मौत मामले में प्रशासन ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट, सामने आई मौत की ये वजह
Saifai Medical University: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध मौत मामले में डीएम और एसएसपी ने संयुक्त जांच रिपोर्ट सीएम योगी को भेज दी है.
Etawah MBBS Student Death Case: यूपी के इटावा (Etawah) में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saifai Medical University) के एमबीबीएस (MBBS) के छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध मौत मामले में डीएम (DM) अवनीश राय और एसएसपी (SSP) जय प्रकाश सिंह ने सीएम योगी (CM Yogi) को संयुक्त रिपोर्ट भेज दी है. इस रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. सुसाइड (Suicide) से पहले हिमांशु ने परिवार के लोगों के नाम व्हाट्सएप पर दर्जन भर भावनात्मक मैसेज लिखे थे. इन मैसेज को देखकर लगता है कि हिमांशु मानसिक रूप से परेशान था.
सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट
दरअसल, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के शाक्यमुनि हॉस्टल में 20 अगस्त को गोरखपुर के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु गुप्ता का शव मिलने हड़कंप मच गया था. रात करीब 8 बजे जब हिमांशु के बगल में रहने वाला एक छात्र उसके कमरे में आया तो उसने हिमांशु को फांसी के फंदे से लटके पाया. घटना की जानकारी मिलने पर हिमांशु के माता पिता सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. वही हिमांशु की मां सरिता गुप्ता ने बेटे की हत्या का शक जताते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई थी.
डीएम और एसएसपी ने किया घटनास्थल का दौरा
मामला गोरखपुर से जुड़े होने की वजह से सीएम योगी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने घटना की रिपोर्ट 48 घंटे में देने को कहा था. जिसके बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया. जिलाधिकारी और एसपी ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और मृतक छात्रों के साथियों से पूछताछ की. इसके साथ ही उसके कमरे की भी गहनता से जांच पड़ताल कराई गई. जिसके बाद आज एक संयक्त रिपोर्ट शासन को भेजी गई हैं. जिसमें प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या का मामला बताया गया है.
UP Politics: यूपी BJP अध्यक्ष के नाम के एलान में क्यों हो रही है देरी? यहां जानिए वजह
मां और भाई को भेजे थे इमोशनल मैसेज
डीएम के मुताबिक हिमांशु गुप्ता के मोबाइल पर दो व्हाट्सएप इंस्टॉल थे जिसमें एक व्हाट्सएप नंबर से दूसरे व्हाट्सएप नंबर पर कई भावनात्मक मैसेज किए गए थे. जिसमें मृतक ने अपनी मां, दीदी-जीजा और छोटे भाई के नाम एक दूसरे का ख्याल रखने का मैसेज छोड़े गए थे. ये सारे मैसेज घटना के दिन दोपहर 2:00 से 3:00 के बीच किए गए थे. जिनको देखकर लग रहा है कि मृतक पहले से सुसाइड के लिए तैयार था. अपनी मां के लिए छोड़े गए अंतिम संदेश मैं लिखा है कि मां मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. वहीं छोटे भाई के ट्यूटर के लिए भी मैसेज छोड़ा गया है जिसमें उनसे भी विनती की गई है कि वे उनके छोटे भाई का ध्यान रखें.
घटनास्थल से जो एक वीडियो मिला है उसमें भी मृतक छात्र के साथी कमरे का दरवाजा धकेल कर खोलते हुए दिख रहे हैं. कमरे में जाने का और कोई दूसरा रास्ता नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ये मामला सुसाइड का ही मालूम हो रहा है.
ये भी पढ़ें-