Agnipath Scheme: 'युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकती सरकार', अग्निपथ योजना के विरोध में बोले शिवपाल यादव
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में हो रहा है. इस बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इस कानून पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए.
![Agnipath Scheme: 'युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकती सरकार', अग्निपथ योजना के विरोध में बोले शिवपाल यादव UP News Etawah Shivpal Yadav government cannot future of youth Agneepath Scheme ANN Agnipath Scheme: 'युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकती सरकार', अग्निपथ योजना के विरोध में बोले शिवपाल यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/5244295ffb03319c12a2cb794a6d8d8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: इटावा में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर देश-प्रदेश में चल रहे बवाल को लेकर बयान दिया है. प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकार की इस योजना से युवाओं का जीवन नहीं कट सकता है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चार साल की नौकरी के बाद नौकरी छूट जाना युवाओ के साथ खिलवाड़ है. सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. अपने इस कानून पर सरकार पुनर्विचार करे और वापस ले.
नहीं बनना चाहिए ऐसा कानुन
बता दें कि इटावा में अपनी विधानसभा जसवंतनगर में एक शादी समारोह में पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए इस योजना को युवाओ के साथ खिलवाड़ बताया शिवपाल सिंह ने कहां कि चार साल की नौकरी देना फिर उससे नौकरी से निकाल देना यह खिलवाड़ नहीं तो और क्या है. ऐसा कानून नहीं बनना चाहिए.
UP Board Result 2022 Toppers List: यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में दिव्यांशी ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
सरकार को सुक्षाव देंगे सुझाव
शिवपाल ने कहा कि केवल चार साल की नौकरी से युवाओं का जीवन नहीं कट सकता है. नौकरी तो युवाओं को जीवन भर मिलना चाहिए. देश और प्रदेश में युवाओं के विरोध को लेकर बोले शिवपाल कहा कि सरकार को अब इस मामले पर पुनर्विचार कर कानून वापस लेकर युवाओं की राय से फिर से कानून बनना चाहिए. उन्हें मौका मिलता है तो इस मुद्दे पर सरकार से बात करेंगे और युवाओं के पक्ष में सरकार को सुझाव देगें.
UP: अखिलेश यादव बोले- 'देश पर मनमाने तरीके से लिए गए फैसले थोपे जा रहे', BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)