Etawah Wife Beats Husband: यूपी के इटावा (Etawah) में शराबी पति और कर्जदारों से परेशान होकर एक महिला ने अपने पति की जमकर धुलाई कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral On Social Media) पर वायरल हो गया. जिसमें वो अपने पति को डंडे से पीटने के बाद रस्सी से घसीटते हुए दिखाई दे रही है. महिला का कहना है कि उसे पति ने पहले तो शराब के चक्कर में अपने घर को बेच दिया और अब वो खेती की जमीन भी बेचने की कोशिश कर रहा था. यही नहीं आए दिन घर के बाहर लेनदार खड़े हो जाते हैं जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया. 


पत्नी ने की शराबी पति की पिटाई


ये मामला इटावा के बसरेहर इलाके के किल्ली सुल्तानपुर का है. जहां रहने वाली रेनू का अपने पति को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला का कहना है कि उसके चार बच्चे हैं. वो पहले सही पति की शराब की लत और कर्जदारों से परेशान रहती है और जब उसे पता चला कि उसका पति घर बेचने के बाद अब खेती भी बेचने जा रहा है तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने पति के हाथ पैर रस्सी से बांधे और डंडे से उसकी पिटाई कर दी और पति को घसीटते हुए आंगन में लगे खंबे से बांध दिया. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


आसपास के रहने वाले लोगों ने इस पिटाई का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया. इस वीडियो में उसके पति के सिर से खून निकलते भी देखा जा सकता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जब एबीपी गंगा की टीम ने रेनू से बात की तो उसने कहा कि उसके शराबी पति ने गांव के कई लोगों से पैसे ले रखे थे जिस कारण कर्जदार बराबर घर पर आकर अपना पैसा मांगने के लिए मुझे परेशान करते थे कल मुझे पता चला कि घर बेचने के बाद अब वो अपनी खेती भी बेचने जा रहा है तो मुझे गुस्सा आ गया. 


Lucknow News: यूपी में अब कुत्ता पालने के लिए लेना पड़ेगा लाइसेंस, नहीं तो लगेगा भारी-भरकम जुर्माना


रेनू ने कहा कि अगर खेती भी बिक जाती तो मैं अपने चार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाती, कैसे गुजारा करती. महिला ने कहा कि कई बार वो पुलिस में भी उसकी शिकायत कर चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पति की इस लत की वजह से घर में कई दिन खाना भी नहीं बन पाता है. मैं खुद मजदूरी करके बच्चों के साथ गुजर-बसर कर रही हूं. 


ये भी पढ़ें- 


Bareilly News: बरेली में हिन्दू कॉलोनी में मुस्लिम शख्स के मकान खरीदने पर बवाल, लोगों ने लगाए पलायन के पोस्टर