Etawah Water Logging After Rain: यूपी के इटावा (Etawah) में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के बाद मैनपुरी रेलवे अंडर पास (Mainpuri Railway Underpass) में पानी भर गया, जिसमें औरैया रोडवेज (Auraiya Roadways Bus) की बस फंस गई. इस बस में 30 यात्री सवार थे. जिसके बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने जेसीबी (JCB) की मदद से बस को पानी से निकाला. नगरपालिका इंस्पेक्टर ने कहा कि बारिश होने पर पुल में पानी भरने के बाद दोनों तरफ बेरिकेटिंग लगा दी जाती है बावजूद इसके लोग वाहनों को जबरदस्ती पानी में डाल देते हैं और इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है. 


अंडरपास के जलभराव में फंसी बस
इटावा में देर रात से हो रही भारी बारिश एक बार फिर बनी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई. हमेशा की तरह शहर का मुख्य रेलवे अंडरपास में पानी भरने से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. इटावा में भारी बारिश की वजह से अक्सर रेलवे अंडरपास में पानी भर जाता है. इस पानी को निकलने में 3-4 घंटे का समय लगता है. इसी बीच जल्दबाजी के चक्कर में औरैया डिपो की रोडवेज इस पुल के नीचे फंस गई. इस बस में 30 लोग सवार थे, आधे घंटे तक ये बस पानी में फंसी रही. 


जेसीबी की मदद से बस को बाहर निकाला


रेलवे अंडरपास में बस के फंसने की खबर मिलने पर नगर पालिका प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जेसीबी की मदद से बस को खींचकर बाहर निकाला. इस बारे में जब नगर पालिका कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही हीरा नगर पालिका को रेलवे अंडरपास में पानी घुसने की सूचना मिलती है अंडर पास के दोनों और वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दिया जाता है और होमगार्ड के साथ स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स भी लगा दिया जाता है लेकिन बावजूद इसके वाहन चालक जल्दबाजी के चलते जोखिम लेकर अपनी जान को मुसीबत में डाल देते हैं. 
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद, अब करीबियों से पूछताछ की तैयारी में ईडी


चेतावनी के बावजूद ड्राइवर ने पानी में ले गया बस
नगरपालिका इंस्पेक्टर मुस्ते हसन ने कहा कि बारिश होते ही इस अंडर पास में दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी जाती है. हमारी टीम ने बस ड्राइवर को रोकने की कोशिश की थी लेकिन ड्राइवर नहीं माना और उसने पानी के अंदर ही बस को डाल दिया. जिसके बाद बीच में जाते ही बस फंस गई. इसकी सूचना मिलते ही  जेसीबी मशीन द्वार उस गाड़ी को बाहर निकाला गया. बस में सवार सभी सवारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. अंडर पास से पानी निकालने के लिए नगर पालिका द्वारा चार पंप लगाए गए हैं. जिनसे पानी बाहर निकाला जाता है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: शिवपाल यादव ने बताया 'कंस' तो अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त पलटवार, चाचा को यूं दिया जवाब