UP News: पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की गुरुवार को 91वीं जयंती है. इस मौके पर उनके आवास पर सरकार के कई मंत्री, पार्टी के कई विधायक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे. इस मौके पर कल्याण सिंह के बेटे और बीजेपी सांसद राजवीर सिंह (Rajveer Singh) और कल्याण सिंह के पोते और सरकार में मंत्री संदीप सिंह (Sandip Singh) लगातार पार्टी के कार्यकर्ता से मिल रहे थे.


कल्याण सिंह के निधन से पहले भी हर साल उनके जन्मदिन पर माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहता था. भूपेंद्र चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि कल्याण सिंह ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने भगवान राम के लिए अपनी कुर्सी तक त्याग दी थी. वह राम मंदिर के लिए सत्ता को ठुकरा देने वाले जन नेता थे.


वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कल्याण सिंह पिछड़ों के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहचाने गए और जो लोग बीजेपी पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, असली पिछड़ा विरोधी तो वही पार्टी है.


कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का लगा जमावड़ा
इस मौके पर कल्याण सिंह के बेटे और बीजेपी सांसद राजवीर सिंह (Rajveer Singh) और मंत्री संदीप सिंह (Sandip Singh) लगातार पार्टी के कार्यकर्ता से मिलते रहे. वहीं राजवीर सिंह ने भी इस मौके पर अपने पिता कल्याण सिंह को याद किया. साल 2021 में कल्याण सिंह के निधन से पहले हर साल उनके जन्मदिन पर माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों का जमावड़ा लगता था और हर कोई उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता था, लेकिन अब उनके निधन के बाद भी बड़ी संख्या में उनके आवास पर कार्यकर्ता पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.


यह भी पढ़ें: Ayodhya News: चंपत राय का बड़ा दावा- 'अमित शाह की कृपा से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर हुई सुनवाई'