Tiranga Bike Rally In Ayodhya: यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Aggarwal) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे जहां उन्होंने नाका के गांधी आश्रम से तिरंगा यात्रा बाइक रैली (Bike Rally) को रवाना किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया. हाथों में तिरंगा लेकर ये सभी बाइक रैली में शामिल हुए. इस दौरान आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आज पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हो रहा है घर पर तिरंगा लगाने की होड़ मच रही है.
अखिलेश यादव पर पलटवार
आबकारी मंत्री ने कहा कि आज तिरंगा यात्रा जन आंदोलन बन रहा है, तिरंगा यात्रा देशभर में एकता का संदेश दे रही है. नितिन अग्रवाल से जब अखिलेश यादव के बयान कि बीजेपी तिरंगा बेच रही है हम तिरंगा खरीद रहे हैं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सपा पर पलटवार किया. नितिन अग्रवाल ने कहा कि जनता ने सपा को नकार दिया है, सपा मुद्दा विहीन हो गयी है उसके पास ना कोई मुद्दा ना कोई विजन बचा है. यूपी के मंत्री ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति सीखने की जरूरत है. जब जनता लगातार चार बार नकार चुकी है तो उन्हें समझना चाहिए आखिर क्या कारण है. बेवजह आरोप लगाने से कुछ नहीं होने वाला. जनता ने उनको और उनकी पार्टी को असली चेहरा दिखा दिया है.
तिरंगा यात्रा बना जन आंदोलन
इस रैली में बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के साथ महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा भी शामिल हुए. इस मौके पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि ये एक जन आंदोलन बन गया है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने जब इसका आह्वान किया तो जन-जन में जागरुकता आई. जिस तरह से उत्साह से लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं प्रभात फेरिया निकाल रहे हैं और हर घर में तिरंगा लगाने की एक होड़ से मची हुई है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रदेश के हर घर में एक तिरंगा जरूर लहराएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: बिहार के सियासी घटनाक्रम का यूपी में क्या हो सकता है असर? यहां समझें