Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में एडीएम (ADM) प्रशासन ने एक फर्जी कंडक्टर को धर दबोचा है. ये शख्स किसी दूसरे कंडक्टर के नाम से ड्यूटी कर रहा था. उसके पास कंडक्टर की टिकट काटने वाले मशीन, बैग, टिकटें और यात्रियों से लिए गए पैसे भी बरामद हुए हैं. यही नहीं इस फर्जी कंडक्टर ने सरकार को भी लाखों का चूना लगाया है. ये मामला सामने आने के बाद कोतवाली नगर एटा में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एडीएम प्रशासन के निर्देश पर कंडक्टर और ड्राइवर दोनों के अनुबंधों को रद्द कर दिया गया है. 


रोडवेज बस से धरा गया फर्जी कंडक्टर


दरअसल एटा रोडवेज बस स्टैंड पर ADM प्रशासन आलोक कुमार ने सूचना के आधार पर रोडवेज बस की चैकिंग की. इस दौरान एडीएम ने इस फर्जी कंडक्टर को धर दबोचा. इस फर्जी कंडक्टर के पास से टिकट मशीन, बैग, सवारियों को काटी गयी टिकटों का कैश आदि भी मिला. इसका नाम श्याम कांत है. पकड़े जाने के बाद उसने स्वीकार किया कि वो लंबे समय से संदीप नाम के कंडक्टर की जगह पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था. वहीं संबंधित कंडक्टर अपनी ड्यूटी नहीं कर रहा था. बस के ड्राइवर को सारी बातों की जानकारी होने के बाद उसने इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी. 


फर्जी कंडक्टर और ड्राइवर पर कार्रवाई
फर्जी कंडक्टर के पकड़े जाने के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने रोडवेज के एआरएम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उन्हें कंडक्टर संदीप जो अपनी ड्यूटी नहीं कर रहा था और ड्राइवर जिसने इस बात को छुपाया दोनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद एआरएम ने फर्जी कंडक्टर और सूचना न देने वाले ड्राइवर के खिलाफ एटा की कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके साथ ही कंडक्टर संदीप और रोडवेज बस के ड्राइवर के अनुबंध को भी समाप्त करवा दिया है. इस कार्रवाई से एटा डिपो के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. 


Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे धंसा, सेक्टर 96 के पास हुआ 15 फीट लंबा गड्ढा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग


दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


ADM आलोक कुमार ने कहा कि एटा रोडवेज बस उस समय पर अलीगढ़ साइड से आई हुई थी. इस बस का नंबर UP81 AF 7790 था. इस बस में श्यामकांत नाम का शख्स मिला जो असली कंडक्टर नहीं था. उसने स्वीकार किया है कि वो किसी और की जगह ड्यूटी कर रहा था. इसकी जानकारी ड्राइवर को भी थी लेकिन उसने विभाग में इसकी जानकारी नहीं दी. दोनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. दोनों कर्मचारियों के  अनुबंध भी समाप्त कर दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत