Pratapgarh News: गोली लगने की दर्ज कराई फर्जी केस, अब पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
यूपी के प्रतापगढ़ में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में वादनी समेत पांच लोगों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.

UP News: प्रतापगढ़ में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों की अब खैर नहीं है. पुलिस को गुमराह करके हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में वादिनी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक की तलाश जारी. अपनी तरह का पहला मामला सामने आया है. दरअसल, मान्धाता के तरौल निवासी राधा देवी ने अपने पति संतोष पटेल, पड़ोसी फूलचन्द्र पटेल की मदद से वकील आदेश दुबे के साथ प्रयागराज के ऊंचडीह के डॉक्टर वरुण तिवारी जो कि वकील के रिश्तेदार के पास पहुंचीं. जहा डॉक्टर ने राधा की पीठ में छर्रे प्लांट करवा कर बीते दो तारीख को मान्धाता पहुंची और गांव के अनिल कुमार और सियाराम (जिससे जमीनी विवाद था) के खिलाफ गोली मारने की तहरीर दी.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया. मेडिकल के उपरांत विवेचक ने दर्शाए गए घटनास्थल पर जांच पड़ताल की तो लोगों ने फायरिंग होने की बात को खारिज कर दिया. जिसके बाद वादिनी राधा देवी उसके पति सन्तोष पटेल और गवाह फूलचन्द्र को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछतांछ की. तीनो से पूंछतांछ के आधार पर पुलिस ने फर्जीवाड़े में शामिल पांचों लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 177, 419, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और बताए गए स्थान से डॉक्टर वरुण देव तिवारी जिले की सीमा से सटे ऊंचडीह गांव का रहने वाले को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड वकील आदेश दुबे पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है.
क्या कहा एएसपी ने?
एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि मान्धाता थाना क्षेत्र के तरौल गांव में दो सितंबर को एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसके जेठ और जेठ के लड़के पर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके ऊपर गोली चलाई गई है. इस सूचना पर एफआईआर दर्ज की गई थी. मौके पर स्थानीय पुलिस द्वारा छानबीन की गई. लोगों से बातचीत की गई, आसपास घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मेडिकल रिपोर्ट का भी अवलोकन किया गया तो ये पाया गया कि ये प्लान्टेड घटना है और झूठी सूचना दी गई है. जिसके बाद उस तहरीर देने वाली महिला के विरुद्ध और उसके साथ ही जिन्होंने फर्जी मेडिकल किया था. साथ जो गवाही दे रहे थे उन सभी के विरुद्ध समुचित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है. इस लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Unnao News: नाबालिग ने महिला दरोगा पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में हैलट रेफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
