(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bareilly में फर्जी सैनिक गिरफ्तार, फोन में मिले संदिग्ध वीडियो और फोटो, पत्नी की शिकायत पर खुली पोल
Bareilly News: बरेली में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक फर्जी फौजी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से सेना की वर्दी, आईकार्ड और विदेशी करेंसी भी मिली हैं. इस फर्जी फौजी की पोल पत्नी की शिकायत के बाद खुली.
Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में मिलिट्री इंटेलिजेंस (Military Intelligence) ने एक फर्जी फौजी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से सेना की वर्दी पहने हुए कई वीडियो, फोटो, सेना का आई कार्ड, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और विदेशी करेंसी (Foreign Currency) बरामद हुई है. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने फर्जी फौजी को पुलिस (Police) के हवाले कर दिया है. पत्नी की शिकायत पर इस फर्जी सैनिक की पोल खुली है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं.
पत्नी की शिकायत पर खुली पोल
पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि इस फर्जी फौजी ने खुद को सेना में बताकर तीन-तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी को उस पर शक हुआ और पता चला कि ये शख्स कोई फौजी नहीं बल्कि एक जालसाज और बहरुपिया है. जिसके बाद उसने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. फर्जी सैनिक की शिकायत पत्नी ने सेना के अफसरों से भी की थी. जिसके बाद पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
आरोपी के पास मिले दो आधार कार्ड
इस जालसाज के पास से दो आधार कार्ड मिले है दोनों आधार कार्डो पर अलग अलग नाम और पता दर्ज है. एक आधार कार्ड पर इसका नाम सुनील लिखा है और पता फिरोजाबाद जनपद की दिया गया है जबकि दूसरे आधार कार्ड पर उसका नाम शिवा यादव नाम लिखा है और पता आगरा का दिया गया है. आरोपी की फेसबुक से कई फोटो और वीडियो मिले है जिनमें वो सेना की वर्दी में दिखाई दे रहा है. आरोपी के पास से आर्मी अकादमी देहरादून का आई कार्ड भी बरामद हुआ है.
UP Politics: अखिलेश को चौतरफा घेरेंगे चाचा शिवपाल यादव, आदित्य यादव के इस एलान से बढ़ी सरगर्मी
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने एक मुकदमा दर्ज करवा रखा था. कल आर्मी इंटेलिजेंस ने कैंट इलाके से आरोपी को पकड़कर कैंट पुलिस के सुपुर्द किया है. उसकी पास से सेना की वर्दी, सेना का आई कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-