मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजली गायिका अजीता श्रीवास्तव को मिला पद्म श्री अवार्ड, जानें कैसा रहा है करियर
अजीता श्रीवास्तव को कजली में विशेष योगदान के लिए उन्हें इससे पहले 2017 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिल चुका है. वहीं आज पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर अजीता श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की है.
UP News: मिर्जापुर कि प्रसिद्ध कजली गायिका अजीता श्रीवास्तव को कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है. आज केंद्र सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों की घोषणा के बाद अजीता श्रीवास्तव के नाम का ऐलान हुआ. अजीता श्रीवास्तव 70 के दशक से ही मिर्जापुर की प्रसिद्ध लोक संगीत कजली से जुड़ी हैं.
मिला पद्म श्री पुरस्कार
अजीता श्रीवास्तव को कजली में विशेष योगदान के लिए उन्हें इससे पहले 2017 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिल चुका है. आज पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर अजीता श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर करते हुए आभार जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे कजली के प्रति लोगों का लगाव बढ़ेगा. सरकार भी मदद करेगी.
लोग गायन को बढ़ाया आगे
अजीता श्रीवास्तव फिलहाल जनपद कि पहली महिला लोक गीत गायिका है, जिन्हें पद्म श्री पुरस्कार मिला है. अजिता श्रीवास्तव का एक बेटा और बहू हैं जो बरेली में अध्यापक हैं. अजिता भी 1977 से आर्यकन्या इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के रूप में कार्य करने के साथ आकाशवाणी से अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की. 2018 में अजिता ने पूरा समय लोक गायन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया.
ये भी पढ़ें