Azamgarh Airport News: यूपी के आजमगढ़ एयरपोर्ट (Azamgarh Airport) को अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसके लिए हाल ही में एक सर्वे किया गया. जिसमें एयरपोर्ट के चौड़ीकरण को लेकर जानकारी ली गई. लेकिन अब सरकार की योजना का विरोध देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले ग्रामवासियों ने इसका विरोध जताया है. उन्होंने साफ कर दिया कि वो सरकार को अपनी जमीन देने वाले नहीं हैं. 


आजमगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विरोध
दरअसल आजमगढ़ एयरपोर्ट के चौड़ीकरण का सर्वे हुआ, जिसको लेकर आसपास के ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. आजमगढ़ में 7 गांवों की भूमि को लेकर सरकार इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन अधिग्रहित कर रही है. किसानों ने कहा कि ये सरकार किसानों को बेघर करना चाह रही है लेकिन हम अपनी जमीन को देने वाले नहीं हैं. चाहे हमें अपनी जान क्यों न गंवानी पड़े. लेकिन हम अपनी जमीन को नहीं गवाएंगे. किसानों का ये मानना है कि यहां पर इंटरनेशनल हवाई अड्डे की जरूरत नहीं है लेकिन सरकार और अधिकारी बिना किसानों से पूछे और बिना पंचायत के ही किसानों की जमीन को अधिग्रहण करने जा रहे हैं.


Lucknow Hotel Fire: लखनऊ के होटल में आग लगने की घटना की जांच करेंगे ये अधिकारी, CM योगी ने दिए निर्देश 


80 फीसद लोग दे चुके हैं सहमति


एडीएम प्रशासन ने कहा कि आजमगढ़ एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी की जा रही है. पहले फेज में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है जिससे लेकर लोगों से बातचीत भी हो गई है. जिन्होंने कहा है कि हमारा निस्तारण कर दें उसके बाद हम हट जाएंगे. जिसको लेकर सर्वे का काम चल रहा है. अस्सी परसेंट काश्तकारों ने अपनी सहमति दे दी है. जिस पर सरकार अधिग्रहण कर सकती है. आजमगढ़ एयरपोर्ट छोटे प्लेन के लिए बंद कर तैयार हो गया है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की तैयारी हो रही है, जो द्वितीय फेस में होना है जिसका सर्वे का काम चल रहा है. 


ये भी पढ़ें-