UP News: लखीमपुर खीरी के गुलरिया चीनी मिल के अंदर घटतौली को लेकर किसानों ने चक्का जाम कर दिया. अधिक संख्या में किसानों ने देर तक चीनी मिल के अंदर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि 2 कुंटल के करीब गन्ना की घटतौली चीनी मिल ने की है. रात में हंगामा होने की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामले को शांत कराया. 


50 किसानों पर हुआ मामला दर्ज
किसानों ने एसडीएम से कहा कि हमारी मजबूरी चीनी मिल को गन्ना देना है. इसके साथ ही किसानों ने कहा कि एक तरफ गन्ना किसानों का पैसा भी नहीं मिल रहा है तो दूसरी तरफ चीनी घटतौली से बाज नहीं आ रहा है.


लखीमपुर जनपद में नौ गन्ना चीनी मिल


दरअसल, लखीमपुर जनपद में 9 गन्ना चीनी मिल हैं कई चीनी मिलों ने भुगतान नहीं किया है तो कई चीनी मिलें भुगतान कर रही हैं, लेकिन अपनी उपज की घटतौली से किसान परेशान हैं. किसान गन्ना को लेकर चीनी मिल जाते हैं, लेकिन वहां घटतौली के शिकार हो जाते हैं.


हंगामे के बाद एपआईआर दर्ज


हंगामा के बाद चीनी मिल के अधिकारियों ने तीन नामजद किसानों सहित 50 अज्ञात किसानों पर भीरा थाना में एफ आई आर दर्ज करा दी है. 


क्या कहा एसडीएम ने?
एसडीएम ने बताया कि घटतौली नहीं हुई है. जांच की जा रही है तो चीनी मिल के अधिकारी ने भी बताया कि घटतौली नहीं है. यह किसी प्रकार की साजिश की जा रही है. एसडीएम ने कहा कि हमने अतिरिक्त पुलिस की भी मांग की है. जिससे आगे इस प्रकार की घटना न हो पाए. साथ ही उन किसानों पर एफ आई आर दर्ज करा दी है.


Fatehpur News: रेप पीड़िता को अस्पताल में नहीं किया भर्ती, 'गुलाबी गैंग' ने लाठी-डंडों के साथ किया हंगामा