Farrukhabad News: फर्रुखबाद में 2 करोड़ की अफीम के साथ 3 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से दिल्ली तक कनेक्शन
Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस ने अफीम के साथ तीन अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर झारखंड से बरेली अफीम लाते थे, जिसके बाद इसकी सप्लाई दिल्ली में होती थी.

Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में पुलिस (Police) ने अफीम के साथ तीन अंतर्राज्यीय (Interstate) अफीम तस्करों (Opium Smugglers) को गिरफ्तार किया है. बाजार में इस अफीम की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी शामिल है. ये तस्कर अफीम को झारखंड (Jharkhand) से लाते थे और बरेली (Bareilly) में बेचते थे. बरेली से ये अफीम दिल्ली (Delhi) समेत आसपास के कई इलाकों में सप्लाई की जाती थी.
पुलिस ने 3 अफीम तस्करों का किया गिरफ्तार
खबर के मुताबिक फर्रुखाबाद पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी तीन संदिग्ध लोगों को रोककर तलाशी ली गई तलाशी ली गई. इस दौरान इन तस्करों के पास से अलग-अलग पैकेट में रखी 10 किलो अफीम बरामद की गई. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी शामिल है. इन तीनों तस्करों के नाम तहरुल निशा, नौशाद आलम और इकरार अहमद है. तहरुल और नौशाद आलम झारखंड के रहने वाले हैं जबकि इकरार अहमद बरेली का ही बताया जा रहा है.
बरेली से होते हुए दिल्ली होती थी सप्लाई
पुलिस के मुताबिक इन तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि ये लोग झारखंड से अफीम लेकर आते थे और बरेली में लाकर बेचते थे. बरेली से ये अफीम दिल्ली सहित आसपास के जनपदों में ऊंचे दामों पर बेची जाती थी. बरामद अफीम की कीमत अंतररष्ट्रीय बाजार मे दो करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस बरेली समेत इस गिरोह में शामिल तमाम लोगों की जांच में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मोहम्मदाबाद क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान महिला सहित तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 10 किलो अफीम बरामद हुई है अन्तरर्राज्यीय बाजार में 10 किलो अफीम की कीमत 2 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

