Farrukhabad Police Encounter: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. फर्रुखाबाद पुलिस (Farrukhabad Police) ने यूपी समेत आसपास के कई राज्यों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह (Interstate Gang) के चार बदमाशों को मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से सोने चांदी के आभूषणों के अलावा नगदी भी बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों पर गैंगस्टर (Gangster Act) की भी कार्रवाई की जाएगी. 


पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार


खबर के मुताबिक रविवार देर रात एसओजी और सर्विलांस की टीम की इस अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इसके चार सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. इन बदमाशों के नाम बदायूं के उसैत थाना क्षेत्र के राजाराम, ककराला निवासी इरफान, कस्बा अलापुर निवासी नसरुद्दीन, अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला निवासी इलियास हैं. ये गिरोह यूपी समेत ओडिशा, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. 


UP Politics: क्या अखिलेश यादव समर्थन देंगे तो मुख्यमंत्री बनेंगे केशव प्रसाद मौर्य? ऑफर पर डिप्टी सीएम ने दिया जवाब


दिन में रेकी और रात को लूट


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने फर्रुखाबाद के राजेपुर में लूट और चोरी के साथ यहां के कायमगंज, कंपिल, कमालगंज और जहानगंज थाना क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. ये बदमाश दिन में मोटरसाइकिल से रेकी करने के बाद रात में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. गैंग में कई और लोग भी शामिल हैं गिरफ्तार बदमाश राजाराम और इरफान उड़ीसा और कर्नाटक में चोरी के कई मामले में जेल जा चुके हैं. जबकि इरफान हैदराबाद में लूटपाट की कई घटनाओं में जेल गया था. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार चारों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: 'मैं ट्रांसफर नहीं कराता, छाती पर पैर रखकर नाचता हूं', स्कूटी रोकने पर भड़के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी