Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे (Anupam Dubey) का आलीशान होटल सीज कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने करोड़ों की लागत से बने आलीशान होटल गुरु शरणंम पैलेस को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर सीज कर दिया. अनुपम दुबे वर्तमान में मैनपुरी की जिला जेल में बंद हैं. उन पर एनएसए (NSA) समेत हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी जैसे 50 से ज्यादा मामले फर्रुखाबाद, मैनपुरी (Mainpuri), कन्नौज (Kannauj) और कानपुर (Kanpur) जनपद में दर्ज हैं. अनुपम दुबे ने साल 2017 में हरदोई (Hardoi) जनपद की सवायजपुर विधानसभा से बसपा (BSP) के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे. 


बसपा नेता का करोड़ों का होटल सीज


जिला प्रशासन ने फर्रुखाबाद के पाश इलाके की ठंडी सड़क स्थिति होटल गुरु शरणम् पैलेस को गैंगस्टर एक्ट 14/1 के तहत कुर्क कर सीज कर दिया. आलीशान होटल की कुर्की कार्यवाई के दौरान प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. इस कुर्की की कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठा हुए थे. 


जिला प्रशासन ने की कार्रवाई


अनुपम दुबे बसपा के नेता के साथ-साथ अधिवक्ता भी है. साल 2017 में उन्होंने बसपा से विधायकी का चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बसपा नेता पर पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या सहित हत्या की कोशिश, रंगदारी और संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने जैसे आधा सैकड़ा से अधिक मामले कई जनपदों में दर्ज हैं. अनुपम दुबे और उनके परिवार की करोड़ो की संपत्तियां होटल, मैरेज हॉल, कॉलेज व ईंट भट्टा भी है. वर्तमान में अनुपम दुबे मैनपुरी की जिला जेल में एनएसए व पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में बंद हैं. उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. गैंगेस्टर एक्ट के मामले में आज उनके करोड़ों के आलीशान होटल को कुर्क कर सीज किया गया. 
Bypolls Results 2022: रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से 3 में सपा को मिली बढ़त, लेकिन 2 सीटों में ही BJP ने पलट दी बाजी


गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
मजिस्ट्रेट श्रद्धा पांडे ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर अनुपम दुबे के होटल गुरु शरणम् पैलेस को कुर्क कर सील की कार्यवाही की गई है. सील किए गए होटल की अनुमानित कीमत 4 करोड़ से अधिक की है. वहीं दूसरी तरफ अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने कहा कि होटल का मामला जिलाधिकारी की कोर्ट में विचाराधीन है होटल पर कई करोड़ का बैंक का लोन है. जिलाधिकारी की कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद भी प्रशासन ने होटल को सीज करने की गलत कार्रवाई की है.  


ये भी पढ़ें-