Farrukhabad Protest News: यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में शहर के सुंदरीकरण के लिए लाए गए मास्टर प्लान 2031 (Master Plan 2031) के प्रारूप का विरोध लगातार जारी है. गुरुवार को पूर्व सैनिकों ने बड़ी संख्या में मास्टर प्लान के प्रारूप के विरोध में आईटीआई स्थित भाजपा सांसद मुकेश राजपूत (BJP MP Mukesh Rajput) के आवास का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पूर्व सैनिकों की सांसद प्रतिनिधि से तीखी नोकझोंक भी हो गई.
फर्रुखाबाद में मास्टर प्लान 2031 का विरोध
दरअसल बीती 17 तारीख को शहर के सुंदरीकरण के लिए जयपुर की एक निजी संस्था से बनवाए हुए मास्टर प्लान 2031 के प्रारूप का प्रदर्शन किया गया था. जिसमें सेंट्रल जेल चौराहे से पांचाल घाट तक सड़क के केंद्र बिंदु से दोनों तरफ 60-60 मीटर तक जगह अधिग्रहित करने की बात कही गई थी. जिसके विरोध में पूर्व सैनिकों के द्वारा बीते दिनों डीएम को भी ज्ञापन सौंपा गया था. वहीं आज पूर्व सैनिकों ने एक बड़ी संख्या में आईटीआई स्थित भाजपा सांसद मुकेश राजपूत के आवास का घेराव करते हुए मास्टर प्लान के इस प्रारूप में बदलाव की मांग की
सांसद प्रतिनिधि से प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक
इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों की सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा से तीखी नोकझोंक भी हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया और उन्हें शांत किया, हालांकि माहौल में गहमा गहमी बरकरार रही. पूर्व सैनिकों ने कहा कि बॉर्डर पर हम देश की एक इंच जमीन नहीं छोड़ते तो घर कैसे छोड़ देंगे. पूर्व सैनिकों ने सांसद प्रतिनिधि के ऊपर भी गुस्सा निकालते हुए कहा कि उन्हें बात करने की तमीज नहीं है सिर्फ वोट मांगने के दौरान तमीज आ जाती है.
इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिकों की सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा से तीखी नोकझोंक भी हो गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव किया और उन्हें शांत किया, हालांकि माहौल में गहमा गहमी बरकरार रही. पूर्व सैनिकों ने कहा कि बॉर्डर पर हम देश की एक इंच जमीन नहीं छोड़ते तो घर कैसे छोड़ देंगे. पूर्व सैनिकों ने सांसद प्रतिनिधि के ऊपर भी गुस्सा निकालते हुए कहा कि उन्हें बात करने की तमीज नहीं है सिर्फ वोट मांगने के दौरान तमीज आ जाती है.
प्रदर्शनकारियों का सांसद ने दिलाया भरोसा
वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेने के बाद सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मास्टर प्लान 2031 के नक्शे को जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने 1 महीने तक आपत्ति व सुझाव मांगे हैं. लोग आपत्ति व सुझाव दे रहे हैं. पूर्व सैनिकों के द्वारा सेंट्रल जेल चौराहा से पांचाल घाट तक 60-60 मीटर सड़क अधिग्रहण ना किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है और ये भी सुझाव दिया गया है कि पूर्व समय में 55 फुट सड़क निर्धारित है उसी के आधार पर कार्रवाई की जाए. संबंधित अधिकारियों के साथ जब मीटिंग होगी तो इस बात को रखा जाएगा.
वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन लेने के बाद सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मास्टर प्लान 2031 के नक्शे को जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने 1 महीने तक आपत्ति व सुझाव मांगे हैं. लोग आपत्ति व सुझाव दे रहे हैं. पूर्व सैनिकों के द्वारा सेंट्रल जेल चौराहा से पांचाल घाट तक 60-60 मीटर सड़क अधिग्रहण ना किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है और ये भी सुझाव दिया गया है कि पूर्व समय में 55 फुट सड़क निर्धारित है उसी के आधार पर कार्रवाई की जाए. संबंधित अधिकारियों के साथ जब मीटिंग होगी तो इस बात को रखा जाएगा.