Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां रेप पीड़िता (Rape Victim) ने आरोपियों की धमकी से तंग आकर खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली. पीड़िता को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 


ये घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरेपुर गांव की है. यहां रहने वाली पीड़िता के साथ दो महीने पहले गांव के दो युवकों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले में दोनों आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया लेकिन बाद में वो जमानत पर बाहर आ गए. बाहर आने के बाद से हो दोनों आरोपी लगातार पीड़िता पर मुकदमा खत्म करने के लिए दबाव बना रहे थे और उसका विवाह भी नहीं होने की धमकी दे रहे थे. 


रेप पीड़िता ने खुद को लगाई आग


पीड़िता को लगातार मिल रही धमकियों से वो इतना परेशान हो गई कि उसने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली. गंभीर हालत में पीड़िता को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. हालत में सुधार न होने के कारण पीड़िता को पुलिस सुरक्षा में दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. पीड़िता के पिता ने फतेहगढ़ कोतवाली में आरोपी शिव, ओम व अंकित के खिलाफ बेटी को धमकाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. 


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि जमानत पर आने के बाद अभियुक्त ओम कुशवाह और उसके भाई अंकित द्वारा युवती को परेशान किए जाने और शादी नहीं होने देने की धमकी देने से परेशान होकर उसने खुद को आग लगा ली. वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है, मेरे द्वारा वादी, पीड़िता और डॉक्टर से बात की गई है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पीड़िता को तुरंत लाइफ सेविंग एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए क्षेत्राधिकारी के साथ सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी और पीएम मोदी में कौन है बेहतर? किसान नेता राकेश टिकैत दिया जवाब