Farrukhabad Double Murder: यूपी के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में घरेलू विवाद में एक रिटायर्ड सैनिक ने अपनी पत्नी और समधन को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत (Murder) हो गई. वहीं बहू पर भी लोहे की भारी चीज से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर रुप से घायल बहू को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस (Police) ने आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया है और बंदूक को भी जब्त कर लिया है. 


ये घटना फर्रुखाबाद में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी कॉलोनी की है. जहां रहने वाले रिटायर्ड सैनिक शिव शंकर का बहू काजल से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के बीच काजल अपनी मां सविता के साथ ससुराल पहुंची, जिसके बाद उसका सास सत्यवती से झगड़ा शुरू हो गया. घर में झगड़ा होते देख शिवशंकर को गुस्सा आ गया और वो अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और उसने फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी पत्नी सत्यवती व समधन सविता को गोली लग गई, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शिवशंकर ने बहू पर भी लोहे की चीज से वार किया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. 


परिजनों ने घायल काजल को राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. काजल को फतेहगढ़ स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 


घरेलू विवाद में पूर्व सैनिक ने खोया आपा


खबर के मुताबिक ससुर और बहू में दहेज को लेकर विवाद चल रहा था, जिसका मुकदमा भी कोर्ट में चल रहा है. इसी बीच उनकी समधन सविता देवी अपनी बेटी काजल के साथ उनके घर आई हुई थी, तभी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई और शिव शंकर पत्नी व समधन दोनों पर गोली चला दी. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल सचिन कुमार सिंह, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड सैनिक शिवशंकर को हिरासत में लेकर फतेहगढ़ कोतवाली भेज दिया. 


गोली लगने से पत्नी व समधन की मौत


आरोपी शिव शंकर ने कहा कि जब से उनके बेटे माधव की शादी काजल से हुई है तभी से बहू घर में झगड़ा करती आई है. उन्होंने कहा कि हमारा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था. लड़की की मां और उसका परिवार लगातार परेशान कर रहा था. घटना वाले दिन भी बहू और उसकी मां अन्य लोगों के साथ घर आए थे. तीन लोग उनकी पिटाई कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी बंदूक निकाल ली. इसी बीच छीना झपटी में पत्नी को गोली लग गई, जिसके बाद दूसरी गोली समधन को लग गई और दोनों की मौत हो गई. 

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि पूर्व सैनिक शिव शंकर की फायरिंग में इनकी पत्नी सत्यवती व समधन सविता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुत्रवधू काजल घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: कानपुर से लौटते वक्त Maggi का स्वाद लेते नजर आए अखिलेश यादव, तस्वीरें लेते दिखे लोग