Fatehpur News: 'पुनीत सागर अभियान' के तहत गंगा की सफाई, रैली के जरिए लोगों को किया जागरूक
Fatehpur: यूपी के फतेहपुर में गंगा नदीं का सफाई का अभियान चलाया गया. 60 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप और एनसीसी कैडेट ने इसमें हिस्सा लिया. यह अभियान 2021 में शुरू हुआ था
UP News: गंगा नदी को स्वच्छ प्रदूषण मुक्त रखने को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर सफाई अभियान चलाया जा रहा. इसके साथ ही रैली के माध्यम से लोगो को गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उसी कड़ी में फ़तेहपुर जिले के ओम घाट भिटौरा में गंगा स्वच्छता के तहत 60 यूपी बटालियन एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर प्रयागराज के निर्देश पर 'पुनीत सागर अभियान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एनसीसी कैडेट ने गंगा नदी तट पर साफ सफाई अभियान चलाया और घाट पर आए श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया.
लोगों को किया स्वच्छता के लिए जागरूक
जिले के ओम घाट भिटौरा में 60 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा ने बताया कि गंगा नदी तट पर पुनीत सागर अभियान कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर आम जनमानस को गंगा नदी के आस पास साफ सफाई रखने और स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया. एनसीसी कैडेट ने तट के आस पास पड़े कूड़ा करकट और गंदगी को साफ करने का काम किया. यह अभियान दिसम्बर 2021 में शुरू हुआ था.
Auraiya News: डीएम ने हादसे में घायल भाई-बहन को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, वीडियो वायरल
छह लाख टन कचरा साफ किया है एनसीसी कैडेट्स ने
जिसमें अब तक पूरे देश से 15 लाख एनसीसी कैडेट्स ने 6 लाख टन कचरा साफ कर नगर निगम को दिया है. एनसीसी कैडेट्स ने अनामिका सोनी,गौरव शर्मा,श्रये ने कहा कि गंगा तट साफ रहेगा तो जल भी साफ रहेगा. लोगों को बीमारी से बचाव और गंगा नदी को दूषित होने से बचाने को लेकर तट पर साफ सफाई अभियान को एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाया.