UP News: यूपी के फतेहपुर जिले में 12 घंटे पूर्व हुई युवती की गला काटकर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया है. प्रेमी युवक ने पुलिस के समक्ष घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसका युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कई बार मृतका के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया था. जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई थी और लगातार शादी का दबाव बना रही थी जबकि उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी. जिसके बाद युवक अबॉर्शन की दवा लेकर मृतका के घर पहुंचा और दवा खाने की बात कही लेकिन उसने मना कर दिया और मुक़दमे में फ़साने की धमकी दे डाली. जिसके बाद उसने धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. 


आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर पुलिस चौकी के ठीक पीछे दिन दहाड़े हुई युवती की निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया है. प्रेमी युवक ने पुलिस को बताया कि उसका युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कई बार मृतका के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया था. जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई थी और लगातार शादी का दबाव बना रही थी. जबकि उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी. जिसके बाद युवक अबॉर्शन की दवा लेकर मृतका के घर पहुंचा और दवा खाने की बात कही लेकिन उसने मना कर दिया और मुक़दमे में फ़साने की धमकी दे डाली जिसके बाद उसने धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने पकडे गए अभियुक्त के पास से धारदार हथियार और अबॉर्शन की दवा बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है. 


UP News: हरदोई पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल का Akhilesh Yadav पर निशाना, सपा प्रमुख को दी ये सलाह


क्या कहा फतेहपुर एसपी ने?
एसपी फतेहपुर राजेश सिंह ने बताया की राहुल गुप्ता का प्रेम प्रसंग विगत दो साल से चल रहा था. इस बीच कई बार दोनों ने शारीरिक संबंध बनाने पर मृतका प्रेमिका प्रेगनेंट हो गई थी और शादी का दबाव बनाने लगी प्रेमी राहुल की शादी घर वालों ने कही तय कर दिया था. जिसके बाद प्रेमी राहुल ने मेडिकल स्टोर से प्रेमिका का अबॉर्शन की दवा लेकर घर पहुंचा और दवा खाने को दिया. मृतका के दवा खाने से मना कर दिया और शादी न करने पर मुकदमा में फसाने की धमकी दे डाली. जिसके बाद राहुल ने धारदार चाकू से चेहरे और गला पर वार कर मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.


Aligarh News: महंगाई और कम बारिश के बीच किसानों ने पंपिंग सेट चलाने के लिए निकाली नई तरकीब, हो रहा हजारों का लाभ