Fatehpur News: जिला कारागार में बंद कैदी कर रहे तिरंगे की सिलाई, राष्ट्र को करेंगे समर्पित
फतेहपुर जेल प्रशासन ने कैदियों को तिरंगा अभियान से जोड़ा है. इस अभियान के तहत जेल में बंद महिला और पुरुष कैदी तिरंगे की सिलाई करेंगे. जिसके तहत एक हजार से अधिक तिरंगा तैयार किया जाएगा.
UP News: यूपी के फतेहपुर जेल प्रशासन ने कैदियों के दिल और दिमाग में देश प्रेम जगाने के लिए उन्हें हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ा है. इस अभियान के तहत जेल में बंद महिला और पुरुष कैदी तिरंगे की सिलाई करने में जुटे हुए हैं. यह कैदी एक हजार से अधिक तिरंगा तैयार कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. कैदियों का कहना है कि जेल में रहते हुए भी उन्हें गर्व महसूस होता है कि देश के तिरंगे का निर्माण करने का उन्हें सौभाग्य मिला है.
कैदियों ने बताया कि जेल में रहते हुए उन्हें सिलाई सीखने का एक मौका मिला और आज वह लोग अपनी हुनर दिखाते हुए तिरंगे की सिलाई कर रहे हैं. जेल से छूटने के बाद इससे उन्हें रोजगार का भी अवसर मिलेगा और वह एक आदर्श नागरिक बनकर समाज में जीवन जीने की शुरुआत करेंगे.
UP News: समाजवादी पार्टी के मैनपुरी जिलाध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटा
क्या कहा जेल अधीक्षक अकरम खान ने?
जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने बताया कि 1000 तिरंगे बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्हें सामाजिक संगठनों के द्वारा इसके लिए कपड़ा उपलब्ध कराया गया है. ये सभी तिरंगे सरकारी आवासों में फहराए जाएंगे. जेल अधीक्षक ने कहा कि कैदियों को इस अभियान से जोड़ने का मकसद है कि उनके दिल और दिमाग में देश प्रेम जगे. जिससे वह अपराध की दुनिया छोड़कर एक आदर्श नागरिक की तरह समाज में जीवन जी सकें. इससे अपराध में भी लगाम लगेगी.
कैदियों ने क्या कहा?
जेल में बंद कैदियों ने जहां भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा को लेकर उत्साह दिखाते हुए कहा कि वह निशुल्क झंडा की सिलाई करेंगे. समाजसेवियों द्वारा उन्हें जो कपड़े मुहैया कराए जाएंगे वह निशुल्क सिलेंगे. वह इन झंडा को बनाने में खुश हैं. झंडा बनाने में जहां लगभग एक दर्जन कैदी दिन रात जगकर घर झंडे में अपनी प्राथमिकता दिखाएंगे.
Shrikant Tyagi Case: नोएडा ओएमएक्स सोसाइटी में पीड़ित परिवार से की मुलाकात, लोगों को दिया ये आश्वासन