Fatehpur News: शरारती तत्वों ने जिला अस्पताल में एम्बुलेंस में लगाई आग, मामले की जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर जिला अस्पताल परिसर में रविवार की रात अज्ञात लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस में आग लगा दी. यह एम्बुलेंस कोरोना मरीजों की जांच करने के लिए उपयोग में लाई जाती थी.
UP News: यूपी के फतेहपुर जिला के जिला अस्पताल परिसर में बीती रात शरारती तत्वों ने कोरोना की जांच करने वाली सरकारी एम्बुलेंस में आग लगा दिया. जिससे आग लगने के कारण एम्बुलेंस और उसमें लगे उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए. इस मामले में लखनऊ से आई टीम द्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से शरारती तत्वों की जांच कर रही है. अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया गया है. जिला अस्पताल परिसर में खड़ी कोरोना जांच की सरकारी एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गई है. जिस जगह पर एम्बुलेंस खड़ी थी वहां से अस्पताल चौकी 50 कदम पर है लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस मामले में लखनऊ से आई जांच टीम ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से शरारती तत्वों की तलाश कर रही. मानव संसाधन यूपी एम्बुलेंस संस्था के प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई के तरफ से यूपी के 53 जिलों में कोरोना जांच के लिए एम्बुलेंस दिया गया है. जिसमे 4 एम्बुलेंस फतेहपुर जिले में कार्य कर रही हैं. यह एम्बुलेंस ग्रामीण क्षेत्र में जाकर कोरोना जांच का काम करती थी. बीती रात किसी ने एक एम्बुलेंस में आग लगा दिया है. आग लगने से एम्बुलेंस और कोरोना जांच को लगे उपकरण सहित सब जल गया है. जिसमें करीब 45 लाख का नुकसान हुआ है. मामले में महिला अस्पताल की सीएमएस रेखा रानी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
Etawah News: इटावा में सभासदों ने नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ दिया धरना, जानें- क्या है उनकी मांग
कोतवाली प्रभारी ने क्या कहा?
कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. एम्बुलेंस में किसी शरारती तत्वों ने आग लगाई है. वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जांच की जा रही है आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.
Banda News: सांप ने काटा तो आया गुस्सा, शख्स ने कच्चा चबाया, जब डॉक्टरों को पता चला तो...