Fatehpur Encounter: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश पर पुलिस की पिस्टल चोरी करने का आरोप है, मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जबकि दो बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक इनका एक साथ अब भी फरार है जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित है.
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से जहानाबाद थानाक्षेत्र में अब्दुल्लाहेपुर गांव के जंगलों में इन बदमाशों के होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम का गठन बदमाशों की घेराबंदी की. मौके पर पहुंचे एसपी राजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ करते हुए आरोपी तौफीक कुरैशी पुत्र शकील कुरेशी निवासी चिस्ती नगर चकेरी जनपद कानपुर के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी से एक बिना नंबर की बाइक, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, 9 एमएम पिस्टल बरामद की है, वहीं एक जिंदा कारतूस 315 बोर की 315 का बोर खाली खोखा बरामद किया गया है.
चौकी प्रभारी की पिस्टल लेकर हो गया था फरार
एसपी राजेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश तौफीक कुरैशी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. करीब 1 सप्ताह पहले चौकी प्रभारी आजाद नगर थाना बिधनू से अभियुक्त तौफीक ने अपने साथियों के साथ 9 एमएम की सर्विस पिस्टल चोरी कर ली थी. इनमें से सेखु और फैज को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया था लेकिन तौफीक कुरैशी मौके से भाग निकला था. तौफीक की पुलिस को तभी से तलाश थी. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
एसपी ने बताया कि आरोपी तौफीक को पुलिस ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. उसके पैर में गोली लगी है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनामिया बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 20 हजार का नगद पुरस्कार दिया है.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: सपा-बीजेपी का जीत के दावे के बीच आंकड़ों से समझिए मैनपुरी उपचुनाव का पूरा गणित