Fatehpur: फतेहपुर में सामूहिक धर्मांतरण मामले में अब तक 39 गिरफ्तार, आरोपियों में पादरी भी शामिल
फतेहपुर में सामूहिक धर्मांतरण की शिकायत के बाद अब तक आठ केस दर्ज किए गए हैं जबकि पांच मामलों में 39 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
UP News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में धर्मांतरण (Religious Conversion) के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी राजेश सिंह ने बताया कि जनपद में धर्मांतरण के आठ मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से पांच मामलों में आरोपियों को पकड़ा जा चुका है. सभी में चार्जशीट लगाई जा चुकी है. सदर कोतवाली ने एक मुकदमे में पादरी सहित 26 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है बाकी 13 गिरफ्तारियां चार मामलों में हुई हैं.
पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. एसपी राजेश सिंह ने कहा कि धर्मांतरण के मामले में किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले में चर्च में सामूहिक धर्मांतरण के मामले बड़ी कार्यवाई करते हुए अब तक पादरी सहित तीन दर्जन लोगों को जेल भेजने की कार्यवाई कर चुकी है.धर्मांतरण के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने जिले में आठ मुकदमा दर्ज किया था.पुलिस ने रविवार को एक आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सामूहिक धर्मांतरण और धर्मांतरण के 8 मुकदमा अलग अलग थाना में दर्ज किया था जिसमें पांच मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पहले से जेल में बंद थे 20 आरोपी
एसपी ने बताया कि सदर कोतवाली में चर्च के अंदर सामूहिक धर्मांतरण के मामले में पादरी सहित 26 लोग पहले से जेल में बंद है. 13 और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम अभी किया गया. जिसमें एक फरार अभियुक्त जानसन जैकब (20) को रविवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली में दर्ज 42 लोगों पर एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि यह लोग ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार के साथ दलित गरीब,हिंदू और मुस्लिम परिवार के लोगों को आर्थिक सहयोग करके ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने का काम करते थे.उन्होंने कहा कि इस तरह का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें -
Gonda: प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं से लिए गए पैसे, स्वास्थ्य निदेशक ने सीएमएस को लगाई फटकार