Fatehpur News: प्रसव के लिए आई महिला को जबरन अस्पताल से निकाला, सड़क पर दिया बच्ची को जन्म
Fatehpur News: परिजनों का आरोप है कि दलालों के चक्कर में डॉक्टरों ने महिला का कानपुर रेफर कर दिया. इस बीच प्रसव पीड़ा बढ़ गई और महिला ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालत की पोल खुल गई है. यहां के जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला को भर्ती नहीं किया गया. दलालों की सांठ-गांठ के चलते डॉक्टरों ने उसे कानपुर ले जाने की सलाह देकर जबरन अस्पताल से निकाल दिया गया. इस महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई और उसने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. सड़क पर बच्ची के जन्म के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद जच्चा-बच्चा को दोबारा भर्ती कराया गया.
ये घटना बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद की है. जहां रहने वाले विपत चंद्र की पत्नी मधु प्रसव के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंची थी. सीएचसी से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो प्रसूता को देखने के बाद डॉक्टर ने उसे कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. तभी परिजनों को अस्पताल में नर्सिंग होम का एक दलाल मिला. उसने परिजनों को बहकाया और नर्सिंग होम लेकर जाने लगा.
महिला से सड़क पर दिया बच्ची को जन्म
परिजन जब महिला को इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी सिविल लाइन में सदर विधायक के आवास के सामने महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. महिला की सास का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी बहू को कानपुर ले जाने की सलाह दी थी. उन्होंने डॉक्टरों से काफी मिन्नतें की लेकिन डॉक्टर ने भर्ती नहीं किया. और अब प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा को प्राइवेट एंबुलेंस से फिर महिला अस्पताल ले गए हैं.
इस मामले में सीएमएस डा. रेखा रानी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है जो जांच कर रिपोर्ट देगी. उसी अनुसार दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीएम ने भी कार्रवाई की बात कही है.