एक्सप्लोरर
Advertisement
Fatehpur News: छात्रों को दी जाने वाली किताबें बेचकर केले खा गए प्रधानाध्यापक, जानें पूरा मामला
Fatehpur News: फतेहपुर में बच्चों की पढ़ाई के लिए आईं निशुल्क किताबों को प्रधानाध्यापक ने कबाड़ी को बेच दिया और उसके पैसों से केले खा गए. किताबें बेचने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) से हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, जहां परिषदीय स्कूल (Primary School) में बच्चों की पढ़ाई के लिए आईं निशुल्क किताबों (Books) को प्रधानाध्यपक ने कबाड़ी को बेच दिया और उससे मिले पैसों से केले खा गए. ये सुनकर भले ही आपको यकीन न हो, लेकिन ये सच है. फतेहपुर जिले के परिषदीय स्कूल में नौनिहालों को मुफ्त में दी जाने वाली किताबों को बेचकर केले खाए जा रहे हैं. सरकारी किताबें बेचने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है. बीएसए (BSA) संजय कुमार कुशवाहा ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बच्चों के लिए आई किताबें बेचकर खाए केले
दरअसल, ये मामला फतेहपुर जिले के विजयीपुर ब्लॉक के चिंतनपुर गांव का है, जहां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधान अध्यापक हरिशंकर मिश्रा पर आरोप है कि वो बच्चों को दी जाने वाली निशुल्क किताबों को कबाड़ी को बेचकर केले खा रहे हैं. ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कबाड़ी के हाथ किताबें बेची गई हैं. ये किताबें इसी सत्र यानी 2022-2023 में बच्चों को दी जानी थी. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने बताया कि हेड अध्यापक करीब 14 सालों से इस विद्यालय में तैनात हैं और यहीं पर रहते हैं. मिड डे मील खाते हैं.
बीएसए ने दिए जांच के आदेश
ये वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. छुट्टी होने की वजह से प्रधानाध्यपक ने विद्यालय से सरकारी किताबें निकालकर बेच डाली. कबाड़ी वीडियो में बता रहा है कि वो पहले भी किताबें खरीद चुका है. गांव के एक युवक ने वीडियो में बताया कि अध्यापक ने किताबों को बेचकर केले खरीदे और चले गए. घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने बताया कि किताब बेचकर शिक्षक ने उस पैसे से केले लिए और खा गया. इससे पहले भी इनके द्वारा किताबें बेच गई हैं.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बीएसए फतेहपुर संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बीएसए फतेहपुर संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion