Bharat Jodo Yatra: 'कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस को खा रहे हैं', भारत जोड़ो यात्रा पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने साधा निशाना
Fatehpur News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा को उनके अपने लोग ही रोकने का काम कर रहे हैं. उनकी ही पार्टी के लोग कांग्रेस को खाने का काम कर रहे हैं.
Bharat Jodo Yatra in UP: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करने जा रही है. जिसे लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. फतेहपुर जिले से सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस की यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कांग्रेस के ही लोग खा रहे हैं. उनकी पार्टी के ही लोग इस यात्रा को रोकने में लगे हुए हैं.
फतेहरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जब बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल किया गया कि केंद्र सरकार पर आरोप लग रहा है कि कोरोना के नाम पर कांग्रेस की यात्रा रोकने का प्रयास किया जा रहा है तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा को उनके अपने लोग ही रोकने का काम कर रहे हैं. उनकी ही पार्टी के लोग कांग्रेस को खाने का काम कर रहे हैं.
3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करेगी यात्रा
दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को दिल्ली से गाजियाबाद लोनी बॉर्डर होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी. इसके बाद ये बागपत, शामली समेत की कई शहरों से होते हुए हरियाणा में चली जाएगी. इस दौरान राहुल गांंधी करीब 110 किमी पैदल यात्रा करेंगे.
फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति अपने एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंची थी जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके बाद वो जिला मुख्यालय स्थित हाईवे के पास बने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर प्रतीक्षालय का फीता काटने पहुंची. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में आने वाले तीमारदार को बारिश व गर्मी में बैठने की कोई व्यवस्था नही रही जिसको लेकर लगभग दो लाख रुपए से इस प्रतीक्षालय को बनवाया गया है. जिससे अब लोगों को धूप के साथ बारिश में भीगना नहीं पड़ेगा.
उद्घाटन के मौके पर राजेन्द्र निषाद, सीएमओ डॉक्टर सुनील भारतीय, चीफ फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र सिंह, भानू सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर अब्दुल हक, डॉक्टर हिमांशु गुप्ता,राजू धामू, जयपाल, मुकेश व पप्पू मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- UP MLC Election 2023: यूपी में 5 MLC सीटों पर चुनाव की घोषणा, पांच जनवरी से होगा नामांकन