Mainpuri Bypoll: चाचा राजपाल यादव बोले- 'अभी नेताजी जितने समझदार नहीं हुए हैं अखिलेश', शिवपाल पर भी दिया बयान
UP News: डिंपल यादव ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और उम्मीद है कि मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा.
Mainpuri By-election: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाई गईं डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उनके ससुर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) (नेताजी के छोटे, शिवपाल से बड़े भाई) ने जीत का आशीर्वाद दिया है. सोमवार को एबीपी गंगा से खास बात करते हुए राजपाल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की गलती को मैनपुरी में नहीं दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम आजमगढ़ में अखिलेश यादव के ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से हारे, यदि हम वहां एक भी रैली कर देते तो हम वहां नहीं हारते. राजपाल यादव ने कहा कि हमने आजमगढ़ की गलती से सीख ली है.
शिवपाल यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं- राजपाल यादव
आजमगढ़ की हार को लेकर उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव नेताजी जितने समझदार नहीं हुए हैं, जब समझदारी आ जायेगी तब सब ठीक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में पूरा परिवार एक है. उन्होंने आगे कहा कि शिवपाल यावद का स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं, वे अभी लखनऊ में है और एक-दो दिन में वापस आ जाएंगे.
डिपंल को दिया जीत का आशीर्वाद
राजपाल यादव ने बहू डिंपल यादव को जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि डिंपल मैनपुरी में भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी. डिंपल यादव ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. डिंपल के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान डिंपल यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद किया और कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और उम्मीद है कि मैनपुरी की जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा.
5 दिसंबर को होगा चुनाव
जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने भी मैनपुरी सीट के लिए अपना उम्मीदवार तय कर दिया है. उम्मीदवार के नाम को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया गया है. उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा ही लगेगी. मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होना है.
यह भी पढ़ें: