Auraiya News: दुनिया में कुछ रिश्ते ऐसे हैं जो हमें भगवान की तरफ़ से नहीं मिलते बल्कि उन्हें हम खुद अपनी ज़िंदग़ी के लिए चुनते हैं. जिसका एक जीता जागता सबूत औरैया जनपद में देखने को मिला है. जहां औरैया कोतवाली में तैनात एक महिला होमगार्ड ने एक बच्ची को गोद लेकर मिसाल पैदा की और रिश्ते को नया जन्म दिया. यह तब हुआ जब एक अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक मंदबुद्धि महिला ने एक बेटी को जन्म दिया और उसे छोड़कर चली गई. वहीं पुलिस के साथ आई महिला होमगार्ड ने बच्ची को देखा तो उसे गोद ले लिया.


क्या है पूरा मामला
औरैया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद सभी लोग महिला होमगार्ड की तारीफ कर रहे हैं. औरैया में एक मंदबुद्धि महिला ने सोमवार को जिले के अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया. बेटी को जन्म देने के बाद महिला बेटी को अस्पताल में अकेला बिना किसी को बता कर छोड़ कर चली गई.


महिला होमगार्ड ने दिखाई दरियादिली
जब अस्पताल में बच्ची को अकेला देखा गया तो अस्पताल स्टाफ ने इसकी सूचना डॉक्टर को दी जिसके बाद पूरे मामले को लेकर डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एक महिला होमगार्ड ने अस्पताल स्टॉफ से पूरी जानकारी ली. इसके बाद महिला होमगार्ड ने बच्ची को गोद लेने का मन बनाया और अस्पताल में लिखापढ़ी कर बच्ची का गोदनामा करा लिया.


बच्ची को जन्म देकर भागी मानसिक रूप से बीमार महिला
औरैया शहर में कई महीने से एक मंदबुद्धि महिला भीख मांगकर गुजर बसर करती थी. वह सड़क किनारे ही रात गुजारती थी. इस बीच वह गर्भवती हो गई. सोमवार को वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी. एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे. लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद महिला बच्ची को छोड़कर चली गई इसके बाद बच्ची की देखभाल कौन करेगा इसको लेकर चर्चा हुई. तभी औरैया कोतवाली में तैनात दिबियापुर कस्बे की रहने वाली होमगार्ड पिंकी राजपूत ने बच्ची को गोद ले लिया और उसका पालन पोषण करने की बात कही.

पिंकी ने बताया कि उसकी शादी के कई साल बीत चुके हैं इसके बाद भी उसे कोई बच्चा नहीं हुआ है. अब उन्हें बेटी के रूप में लक्ष्मी मिल गई है वह इसे पढा लिखाकर अफसर बनाएगी. महिला होमगार्ड पिंकी ने बच्ची का लिखापढ़ी में गोदनामा कर लिया. महिला होमगार्ड के इस फैसले से पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि सभी ने सराहना की और बधाई भी दी.


यह भी पढ़ें:


UP News: बुलडोजर को लेकर यूपी में चढ़ा सियासी पारा, अखिलेश यादव और मायावती ने साधा योगी सरकार पर निशाना, जानें- क्या कहा


UP Police में होंगी 40 हजार भर्तियां, योगी सरकार के मंत्री ने किया ये ऐलान