UP Police: कन्नौज जिले की गुरसहायगंज कोतवाली इलाके में बीच सड़क पुलिस कर्मियों के सामने जमकर मारपीट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक विवाह समारोह में शामिल होने आए फरुखाबाद के विधायक के भाई और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्ष की तरफ से एक दूसरे को लात-घूंसों से पीटने लगे.


पुलिस के सामने चले लात-घूंसे
इस मामले में हैरान करने वाली बात ये रही कि जिस जगह मारपीट हो रही थी, वहां पुलिस को दो गाड़ियां खड़ी थी साथ ही कई पुलिस कर्मी भी मौजूद थे, लेकिन सब तमाशबीन बने रहे. पुलिस कर्मियों के सामने दोनों पक्षो के बीच खूनी संघर्ष चलता रहा. हालांकि दोनों पक्षों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं की. 


ये है पूरा मामला
दरअसल जिले के ब्रह्मदेव मंदिर के पास एक गेस्ट हाउस में फर्रुखाबाद से बारात आई थी. बारात में शामिल होने फर्रुखाबाद के एक विधायक का बेटा और भतीजा भी आए थे. साथ में सरकारी गनर भी थे. जबकि जलालाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई कन्या पक्ष की ओर से शादी समारोह में शामिल होने गए थे. कार पार्क करने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट होते ही गनर मौके से भाग निकला. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले.


पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
वहीं गश्त कर रही पुलिस की दो जीप भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. मारपीट का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है. जांच में शराब के नशे में कार पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने बताया बीजेपी का किससे है मुकाबला, अखिलेश को लेकर दिया बड़ा बयान


Gorakhpur-Madgaon Special Train: अब गोरखपुर से गोवा जाना हुआ आसान, कल से शुरू होने जा रही ये स्पेशल ट्रेन