Bareilly News: यूपी (UP) के बरेली (Bareilly) में बीजेपी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज मियां (Parvez Miyan) के घर पर चोरी की बिजली जलते पकड़ी गई है. इसके बाद परवेज मियां के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. बताया जा रहा है कि उनपर लगभग 10 हजार रुपये की बिजली का बिल भी बकाया है. दरअसल परवेज मियां कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे और बिजली विभाग को चूना लगा रहे थे. इस बीच उन्हें यह भी नहीं सोचा कि खुद की सरकार में अगर वो ही बिजली चोरी करेंगे तो लोगों से ये कैसे कह सकेंगे कि बिजली चोरी मत करिए और समय पर बिल जमा करिए.


एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की टीम जिले भर में इन दिनों बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी कर रही है. इसी दौरान जब टीम शाहबाद में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज मियां के घर पहुंची तो देखा कि वहां कटिया डली हुई थी और चोरी से बिजली जलाई जा रही थी. उनके ऊपर 10 हजार रुपये का बिल भी बकाया है. उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने के मामले में परवेज मियां के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. 




फिलहाल बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज मियां के बिजली चोरी करने का मामला सुर्खियों में है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. साथ ही परवेज मियां के खिलाफ आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


PM मोदी को चेतावनी देने वाले मौलाना तौकीर रजा का 24 घंटे के भीतर यू-टर्न, जहांगीरपुरी और लाउडस्पीकर पर कही ये बात


Rita Bahuguna Joshi Book : क्यों मचा है रीता जोशी की किताब पर घमासान? इंदिरा गांधी से लेकर वीपी सिंह पर हुए हैं ये से खुलासे