UP News: दुकानों में रखे अग्निशामक यंत्र बना शोपीस, 15 दिनों में सुधार न करने पर फायर ब्रिगेड ने दी चेतावनी
इटावा में फायर ब्रिगेड ने शासन के आदेश के बाद शहर के मल्टीप्लेक्स एवं कई शो रूम में फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की. कई जगहों पर आग की घटनाओं से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है.
UP News: इटावा(Etawah) में फायर ब्रिगेड ने शासन के आदेश के बाद शहर के मल्टीप्लेक्स एवं कई शो रूम में फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच की. कई जगहों पर आग की घटनाओं से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. मुख्य अग्निशामक अधिकारी ने 15 दिन का नोटिस देकर व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए आदेश दिए है. 15 दिन के बाद व्यवस्था में सुधार न किए जाने पर फायर ब्रिगेड ने चेतावनी दी है. हालांकि फायर ब्रिगेड की चेतावनी का असर निजी दुकानों पर देखने को नही मिला है. शहर में घनी आबादी वाले इलाको और बाज़ारों में कई ऐसे मार्केट, मल्टीप्लेक्स, शो रूम है. जहां पर पूरी तरह से फायर ब्रिगेड के नियमो का उल्लंघन बरसों से किया जा रहा है. लेकिन चेतावनी की खानापूर्ति कर मामले को निपटा लिया जाता है. अभी तक किसी भी दुकान, शो रूम, मार्केट में नियमों का उल्लंघन करने वाली जगहों को सीज करने की कार्यवाही प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई है.
प्रतिष्ठित शो रूम, मल्टीप्लेक्स का किया गया निरीक्षण
इटावा में फायर सर्विस ने शहर के कई प्रतिष्ठित शो रूम, मल्टीप्लेक्स का निरीक्षण किया.अधिकारियों ने जगह-जगह लगे हुए फायर सिस्टम को चेक किया. फायर सर्विस मुख्यालय और यूपी सरकार के आदेशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने मॉल/मल्टीप्लेक्स, 15 मीटर उचाई से अधिक आवासीय/अनावासीय भवनों का अग्निसुरक्षा एवं जीवरक्षा की दृष्टि से निम्न संस्थानों का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित लोगों को आपातकालीन परिस्थिति में जनधन की हानि से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी.
शोपीस बना अग्निशमन यंत्र
मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने बताया कि कुछ जगह फायर फाइटिंग सिस्टम ही नहीं मिला और कहीं पर सिस्टम ऑपरेटिंग में नहीं था. तो कहीं पर सिस्टम तो था लेकिन आग लगने की स्थित में उसको चलाने वाले नही मिले. कई जगह पर फायर एग्जिट सीढ़िया नहीं मिली. और कई जगह पर सीढ़िया बन्द मिली. इसके अतिरिक्त आवागमन वाली सीढ़ियों पर सामान रखा मिला. इसको लेकर सीएफओ ने स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सीढ़ियों को खाली किया जाए.
दिल्ली अग्निकांड के बाद चलाया गया चेकिंग अभियान
सीएफओ तबारक हुसैन ने बताया कि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना के बाद शासन के निर्देश पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमे व्यवस्था सही न पाए जाने पर 15 दिन का समय दिया गया है. उसके बाद नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी. हालांकि ऐसी चेतवानी पहले कई बार दी जा चुकी है. लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है.
यह भी पढ़े-