Firozabad News: फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे जंक्शन स्टेशन पर सोमवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई. मामला टूंडला रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच का है. प्लेटफार्म पर लगे इलेक्ट्रिक स्विच बॉक्स में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते धमाके के साथ आग लग गई. इस स्विच बॉक्स से 10 मिनट तक लगातार चिंगारियां छूटती रहीं और धमाके होते रहे. इलेक्ट्रिक स्विच बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के साथ जैसे ही धमाका हुआ. प्लेटफार्म 5 और 6 नंबर पर खड़े यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि जिस जगह यह फाल्ट हुआ वहां कोई भी यात्री नहीं खड़ा था. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. 


प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी और धमाके को सुनकर रेलवे का स्टेशन स्टाफ और जीआरपी भी मौके पर पहुंच गई. साथ ही साथ आग लगने की सूचना पर रेलवे के फोरमैन भी मौके पर पहुंचे और शटडाउन लेकर विद्युत सप्लाई काटी गई. इसके बाद रेलवे के फोरमेन मौके पर पहुंच गए. टूंडला रेलवे के फोरमैन हरपाल सिंह यादव ने लाइन से शटडाउन लेने के बाद इलेक्ट्रिक स्विच बॉक्स में हुए फॉल्ट का ठीक किया. इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई. इस दौरान लगभग 45 मिनट तक टूंडला जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति बाधित रही.


घटना से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में मचा हड़कंप
टूंडला रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते प्लेटफार्म नंबर पांच पर स्विच बॉक्स से अचानक चिंगारियां उठने लगी थी, जिसे फोरमैन द्वारा ठीक कर स्थिति सामान्य कर दी गई है. किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों हड़कंप की स्थिति बन गई. जिसके बाद रेलवे की तरफ से पहुंचे फोरमैन हरपाल सिंह यादव ने मौके पर पहुंच कर फॉल्ट को ठीक किया. हालाकि इस मामले में अभी तक रेलवे अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.


(फिरोजाबाद से एबीपी न्यूज के लिए रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर सीएम योगी बोले- 'जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव'