Firozabad Advocate Murder: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. 45 साल के शिवशंकर दुबे रविवार सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे, तभी हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.


ये घटना फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव लालऊ की है. इस गांव में रहने वाले एडवोकेट शिव शंकर दुबे सुबह घर से टहलने गये थे, तभी घात लगाकर आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही शिवशंकर दुबे नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि कोर्ट परिसर में ही उनका किसी से मामूली सा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आज उनकी हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना मिलते ही थाना दक्षिण पुलिस के साथ-साथ कई थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने परिवार वालों को शांत कराया.


दो दिन पहले हुआ था विवाद


मृतक के बड़े भाई स्वतंत्र दुबे ने कहा कि परसों जिला मुख्यालय पर ही शिवशंकर दुबे का किसी से झगड़ा हुआ था. रविवार सुबह जब वो घर से टहलने के लिए निकले तभी लालऊ रोड से गैस गोदाम की तरफ जाते हुए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.


इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि गांव लालऊ में शिव शंकर दुबे नाम के वकील टहलने गए थे. जब अज्ञात बदमाश द्वारा 315 बोर के तमंचे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. परिवारवालों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- Pathaan Controversy: 'पठान' फिल्म विवाद में दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी की फोटो लगाने पर FIR दर्ज, साइबर टीम करेगी जांच