UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) से 24 अगस्त को चोरी हुए 7 महीने के बच्चे को मथुरा एसओजी (SOG) और जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने फिरोजाबाद (Firozabad) में बीजेपी की महिला पार्षद (BJP Councilor) के घर से बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस पार्षद और उसके पति को अपने साथ पूछताछ के लिए मथुरा (Mathura) ले गई. ये बच्चा अपनी मां के साथ रेलवे स्टेशन पर सो रहा था, तभी एक शख्स इसे उठाकर ले गया था. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
मथुरा स्टेशन से चोरी हुआ था बच्चा
दरअसल, फरह क्षेत्र गांव परखम की रहने वाली राधा रानी अपने पति और परिवार के साथ 23 अगस्त की रात मथुरा के प्लेटफार्म नंबर 8 और 9 पर अपने 7 महीने के बच्चे के साथ रात को सो रही थी, तभी रात में कोई उनका बच्चा चुरा ले गया. जब वह सुबह 24 अगस्त को उठी तो बच्चे को पास नहीं पाया, जिसके बाद माता-पिता ने मथुरा स्टेशन पर जीआरपी थाने में बच्चा चोरी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें एक शख्स बच्चे को चोरी कर ले जाता दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, फरह क्षेत्र गांव परखम की रहने वाली राधा रानी अपने पति और परिवार के साथ 23 अगस्त की रात मथुरा के प्लेटफार्म नंबर 8 और 9 पर अपने 7 महीने के बच्चे के साथ रात को सो रही थी, तभी रात में कोई उनका बच्चा चुरा ले गया. जब वह सुबह 24 अगस्त को उठी तो बच्चे को पास नहीं पाया, जिसके बाद माता-पिता ने मथुरा स्टेशन पर जीआरपी थाने में बच्चा चोरी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें एक शख्स बच्चे को चोरी कर ले जाता दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
बीजेपी पार्षद के घर से बच्चा बरामद
आरोपी के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ में बताया कि उसने बच्चे को फिरोजाबाद में बेच दिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस फिरोजाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र के बूरे वाली गली गंज चौराहे पर नगर निगम की वार्ड नंबर 51 की पार्षद विनीता अग्रवाल के घर पहुंची जहां से पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने पार्षद विनीता अग्रवाल और उसके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल और परिवार के अन्य सदस्यों को अपने साथ मथुरा ले आई.
अखिलेश यादव ने कसा बीजेपी पर तंज
इस घटना के खुलासे के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि "बीजेपी ने बच्चों का वर्तमान और भविष्य तो चुरा ही लिया है, अब कम से कम ये काम तो न करें !"
घटना के पीछे बताया गठित गिरोह का हाथ
एसपी जीआरपी मुश्ताक अहमद ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि 24 तारीख को मथुरा स्टेशन से बच्चा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में 6 टीमें बनाई थी, टीमों द्वारा पता चला था कि इसके पीछे एक गठित गिरोह का हाथ था. इस गिरोह में एक हॉस्पिटल संचालक और कुछ एएनएम भी शामिल थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
बच्चे को सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, फिरोजाबाद के जिन लोगों को बच्चे को खरीदा था उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हाथरस में इनका पूरा का पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. इन्वेस्टिगेशन चल रहा है इसमें जो भी लोग जहां के भी लोग शामिल होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन आगे इस तरीके की घटना न हो उसके लिए लगातार हम अपनी फोर्स को ब्रीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-