एक्सप्लोरर
Advertisement
Firozabad News: स्वास्थ्य विभाग का कमाल! मौत के 5 महीने बाद भी लगा दी महिला को बूस्टर डोज
Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद में एक ऐसी महिला को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगा दी गई जो अब इस दुनिया में ही नहीं है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला के बेटे के पास मैसेज आया.
Firozabad News: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कोविड 19 (Covid 19) की बूस्टर डोज (Booster Dose) का लक्ष्य पूरा करने के लिए एक मृतक महिला को ही बूस्टर डोज लगा दी गई. दिलचस्प बात ये है कि इस महिला का मौत 17 मार्च को ही हो चुकी है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के बेटे के पास बूस्टर डोज लगाए जाने का मैसेज आया. मैसेज आने के बाद जब उसे सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो बूस्टर डोज लगने के सर्टिफिकेट भी डाउनलोड हो गया. सीएमओ अब जांच की बात कह रहे हैं.
मृतक महिला को लगा दी बूस्टर डोज
दरअसल फिरोजाबाद में कोविड-19 की बीमारी के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए रविवार को जनपद में 321 जगह बूस्टर डोज लगाने के लिए शिविर आयोजित किए गए थे. उसमें कोविड-19 के कर्मियों द्वारा 27 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई थी ताज्जुब की बात ये हैं कि इन 27 हजार लोगों में से एक डोज उस महिला को भी लगाई गई जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं. बूस्टर डोज के साथ-साथ उनका सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया.
6 महीने पहले हो चुकी है मौत
फिरोजाबाद के कस्बा एका में अनार देवी की मौत 17 मार्च 2022 को हो गई थी. उनकी मौत को 5 महीने गुजर चुके हैं. लेकिन अनार देवी के परिवार में उस वक्त सब हैरान रह गए जब उनके बेटे राज पाठक के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी मां अनार देवी को कोविड-19 की बूस्टर डोज लगा दी गई है. राज ये जानकर चौंक गया कि जब उसकी मां की मौत हो चुकी है तो फिर उन्हें बूस्टर डोज कैसे दी जा सकती है. एक बार तो उसे यकीन नहीं हुआ, जिसके बाद उसने मैसेज के लिंक पर क्लिक करके उस सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड किया जिसपर उसकी मां का नाम लिखा था और तीसरी बूस्टर डोज की तारीख भी लिखी थी.
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
ये मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी ने इसका संज्ञान लिया और कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion