Firozabad Medical Student Suicide: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज (Madical Collage) के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर (MBBS Student) के एक छात्र ने शनिवार दोपहर कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली. छात्र की मौत की खबर मिलते ही इकट्ठा हुए कॉलेज के अन्य छात्रों ने फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सामने राजमार्ग लगभग चार घंटे तक बाधित रखा. छात्रों ने कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस (Police) प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह छात्रों को समझा-बुझाकर वापस भेजा. 


फांसी के फंदे से लटकता मिला शव


अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नगर के थाना उत्तर क्षेत्र के कौशल्या नगर का निवासी शैलेंद्र शंखवार (21) मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था. उन्‍होंने बताया कि छात्र की शनिवार को परीक्षा थी, लेकिन जब वह परीक्षा कक्ष नहीं पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज के कर्मी छात्रावास के उसके कमरे में गए, जिसका दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने बताया कि दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र फांसी पर लटका मिला. उन्होंने बताया कि छात्र को तुरंत उतार कर जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


पिता ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप


अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि छात्र के परिजनों ने मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. छात्र के पिता ने कॉलेज प्रशासन पर अपने बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जिलाधिकारी रवि रंजन ने कहा कि छात्र की मौत के मामले में जांच समिति बनाई जा रही है और चिकित्सकों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शासन के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना से आक्रोशित छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास जारी है. 


ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: आजम खान की पत्नी बोलीं- 'पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, महिलाओं के साथ अभद्रता की और मुझे चेतावनी दी'