Firozabad News: वकील शिवशंकर हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले मंत्री जयवीर सिंह, 5 लाख दी सहायता राशि
Firozabad Murder News: मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी सरकार और सीएम योगी पीड़ित परिवार के साथ हैं. अधिवक्ता के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Firozabad Advocate Shiv Shankar Dubey Murder: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में वकील शिव शंकर दुबे की हत्या (Murder) के बाद यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. मंत्री ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए 5 लाख रुपये का चेक भी दिया. मृतक के बेटे ने कहा कि मंत्री जी ने पैसों के साथ-साथ नगर निगम में नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है.
दरअसल, पिछले दिनों अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वो घर से टहलने के लिए निकले थे. अधिवक्ता की हत्या के बाद बार एसोसिएशन यूपी सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की थी. जिसके बाद बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मृतक अधिवक्ता शिव शंकर दुबे के परिजनों से मिलने पहुंचे और दुख की इस घड़ी में परिवार को अपना सांत्वना दी.
पीड़ित परिवार से मिले मंत्री जयवीर सिंह
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है. यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार के साथ हैं. सीएम ने घटना के आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिए हैं. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सीएम योगी के द्वारा परिवार की आर्थिक मदद के लिए एक चेक भी दिया गया है जिसे परिवार वालों को दे दिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिव शंकर दुबे के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन की ओर से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने यूपी सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए 5 लाख रुपये का चेक दिया. इस बारे में जब मृतक के बेटे तन्मय दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें 20-25 लाख रुपये दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मंत्री जी आए और उन्होंने हमें पांच लाख रुपये का चेक दिया है. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्यो को नगर निगम में नौकरी देने का आश्वासन भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Corona Update: यूपी में कोरोना को लेकर अलर्ट, नई गाइडलाइन जारी, सीएम योगी कल करेंगे बैठक