Firozabad Crime News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अब कुख्यात बदमाशों द्वारा बनाए गई प्रॉपर्टी (Property) पर भी कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसी क्रम में फिरोजाबाद (Firozabad) का कुख्यात अपराधी बदरुल रहमान की 87 लाख 64 हजार 965 रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया है. ये संपत्ति यहां के डाक बंगले के पास बनी हुई थी.  बदरुल रहमान पर 31 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं, उसके दो बेटों पर भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं जिनके चलते थाना रसूलपुर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की. 

 

कुख्यात बदमाश की प्रॉपर्टी कुर्क

बदरुल रहमान फिरोजाबाद के मोहम्मद गंज का रहने वाला  हैं. उस पर डकैती, रंगदारी मांगने के संगीन धाराओं में फ़िरोज़ाबाद के थानों में मुकदमे दर्ज होने के साथ-साथ मेरठ में भी मुकदमे दर्ज हैं. फिरोजाबाद में थाना दक्षिण, थाना मटसेना, थाना रसूलपुर ओर मेरठ जिले के थाना लाल कुर्ती सहित 31 से ज्यादा संगीन धाराओं में शिकायतें दर्ज की हुई हैं.


 

पुलिस ने की ये कार्रवाई

बदरुल रहमान के साथ-साथ उसके दोनों बेटों शहरोज और शाहजेब के खिलाफ भी कई मुकदमें दर्ज हैं. अपराध की दुनिया में उसके दोनों बेटे अपने अब्बू का साथ देते थे. जिसके बाद से ही ये सभी पुलिस के निशाना पर थे. पुलिस ने शहरोज पर सात मुकदमे दर्ज किये है और शाहजेब पर चार मुकदमे दर्ज किये है. इसके साथ ही बदरूल रहमान की 87 लाख 64 हजार 965 रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है और संपत्ति की खरीद-फरोख्त पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. 

 

ये भी पढ़ें-