Firozabad News: चूड़ी जुड़ाई के समय मजदूरों के झुलसने की घटनाओं को लेकर छापेमारी, जांच के लिए भेजा केमिकल
Firozabad News: फिरोजाबाद में चूड़ी जुड़ाई मजदूरों के साथ हो रही झुलसने की घटनाओं को देखते हुए डीएम द्वारा गठित टीम ने पेंट की दुकान पर छापेमारी की और केमिकल का सैंपल लिया है.
Firozabad News: चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद (Firozabad) में पिछले कई दिनों से चूड़ी जोड़ने के दौरान मजदूरों के साथ झुलसने की कई घटनाएं सामने आ रही है. जिसमें चूड़ी जोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाली लैम्प ही अचानक फट जाती है जिससे मजदूर झुलस जाते हैं. इन घटनाओं को देखते हुए डीएम ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया, ताकि ये पता चल सके कि लैंप में जलने वाला केरोसिन कैसा है क्या इसमें कोई गड़बड़ी है जिसकी वजह से लैंप फटने के हादसे हो रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने एक पेंट की दुकान पर छापामारी की है.
चूड़ी जोड़ते समय क्यों झुलस रहे हैं मजदूर?
केरोसिन की जांच के सिलसिले में जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह ने जब झुलसे हुए मजदूर के परिवारवालों से बात की तो उन्होंने परिजनों से इस बात की जानकारी मिली कि वो चूड़ी जोड़ने के लिए केरोसिन कहां से ला रहे हैं. इस पर उन्होंने एक रिटेलर का नाम बताया. टीम ने जब रिटेलर से बात की तो उन्होंने बताया कि ये केरोसिन का तेल वो बैजनाथ मोहन लाल एंड संस के यहां खरीदते हैं. इस सूचना के बाद जांच टीम ने थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित बैजनाथ मोहन लाल एंड संस पर छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में केमिकल बरामद हुआ. टीम ने बेसमेंट के अंदर से सैंपल लिया.
जिला पूर्ति अधिकारी ने कही ये बात
इस छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह ने कहा कि कई दिन से केरोसिन के द्वारा जो चूड़ी जुड़ाई की जाती है इससे आग लगने की सूचना मिल रही थी. इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा टीम गठित की गई और हमने उस परिवार से बात की जो आग से झुलसा तो उसने यह बताया कि यह केरोसिन कहां से खरीदा है तो हमने रिटेलर को पकड़ा रिटेलर ने इस फर्म का नाम बताया है. हम ने यहां छापा मारा है तो यहां वह केमिकल बरामद हुआ है उसका सैंपल लिया गया है और सैंपल के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-