Firozabad Municipal Corporation: यूपी के फिरोजाबाद के नगर निगम में अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर पंचायती राज विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा "लखनऊ से 3 लोगों की टीम ने जनप्रतिनिधियों से बात हुई है और हम यह रिपोर्ट माननीय मुख्यमंत्री जी को देंगे और इसमें जो दोषी है उसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी.'' फिरोजाबाद के नगर निगम में लगातार भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठती आ रही हैं कभी अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय पर पेमेंट कराने को लेकर कमीशन मांगने का आरोप तो दूसरी तरफ आसफाबाद चौराहे पर नालों की सफाई को लेकर उठाएंगे गए 45 लाख रुपए के टेंडर को लेकर इसको लेकर आज नगर निगम के पार्षद भारतीय जनता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने मंत्री भूपेंद्र चौधरी से शिकायत की. 


दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि नगर निगम में भ्रष्टाचार पनप रहा है तो मंत्री जी ने साफ-साफ अक्षरों में कह दिया कि 3 लोगों की टीम यहां आई है जनप्रतिनिधियों से इस पर बात की गई है और इसमें जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश की और योगी जी की सरकार में बिल्कुल भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा.


UP Politics: सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने पर विवाद, हिरासत में लिए गए कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल और ओम प्रकाश राजभर


'योगी सरकार में भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं होगा'
भूपेंद्र सिंह चौधरी पंचायती राज विभाग मंत्री ने बताया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों से हमारी बात हुई है. उन्होंने हमारे संज्ञान में डाला है लखनऊ से इसी लिए हम तीन लोग यहां आए हैं और हम यहां से पूरा फीडबैक लेकर इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री जी को देंगे. जो इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में भ्रष्टाचार बिल्कुल सहन नहीं होगा. पहली प्राथमिकता है भ्रष्टाचार खत्म करना और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना.


UP Politics: सोनेलाल की जयंती पर परिवार में विवाद, कृष्णा और पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पर लगाए गंभीर आरोप